
Headache Balm DIY: सर्दियों की शुरुआत हो गई है। ठंडी हवाओं में ज्यादा देर तक रहने से अक्सर सिरदर्द की समस्या हो जाती है। ऐसे में आप भी बार-बार पेन किलर का सहारा नहीं लेना चाहते हैं, तो क्यों न घर पर ही हर्बल बाम बनाया जाए। इसके न तो कोई साइड इफेक्ट होंगे और न ही ये शरीर को नुकसान पहुंचाएगा तो चलिए जानते है कि आप इसे घर पर Balm कैसे आसानी से तैयार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन क्रीम का SHOCKING इंपैक्टः सांप जैसी हो गई महिला की स्किन, 10 साल में खर्च किया 12 लाख
एक बाउल में बीज वैक्स मोम, नारियल तेल और ऑलिव ऑयल को मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसे गैस पर गरम होने के लिए रख दें। धीरे-धीरे ये पिघलकर थिक पेस्ट में तब्दील हो जाएगा। ये मिक्सर उतारकर ठंडा करें और महक के लिए लैवेंडर,पुदीना ऑयल मिलाकर मिक्स कर लें। मिक्चर को किसी भी छोटी सी बोतल में भरकर सेट होने के लिए रख दें। बस आपका बाम तैयार है, इसे आप 10-30 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में घुट रहा दम? ₹5000 में देखें टॉप Air Purifier
इसमें महक के लिए मिलाया गया लैवेंडर तेल, नसों को शांत करने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इसके अलावा, मिंट ऑयल ठंडक देता है। आप इसे सिरदर्द होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
सर्दियों में ठंड लगना आम बात है। अगर सिरदर्द, जुकाम, खांसी, खराश और छाती में जकड़न, पेट में दर्द की समस्या है तो देसी नुस्खे आजमाने की बजाय डॉक्टर से संपर्क करें।