हल्दी से करें फेफड़ों को मजबूत
हल्दी सांस की बीमारियों को दूर करती है। फेफड़ों में जमने वाले बलगम और सूजन को कम करने का यह काम करती है। इसमें मौजूद तत्व फेफड़ों को नेचुरली साफ करता है और विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का काम करती है। हल्दी को आप दूध में, स्मूदी में या फिर करी में मिलाकर ले सकते हैं। गर्म पानी में भी हल्दी को उबालकर पी सकते हैं।