पैदा हो गया दुनिया का पहला AI बच्चा, अधिक उम्र में मां बनना होगा अब ज्यादा आसान

Published : Apr 11, 2025, 10:57 AM IST
brazil, baby tail, baby born with tail, crime news, shocking news, trending news, viral news, shocking trending news, ajab gajab, weird news

सार

Baby Born using AI:  दुनिया का पहला AI-IVF बेबी अब हकीकत है। मैक्सिको में AI असिस्टेड IVF प्रक्रिया से एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, जिसमें AI ने स्पर्म सलेक्शन से लेकर फर्टिलाइजेशन तक की पूरी प्रक्रिया संभाली।

World first AI-IVF Baby: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने ऑफिस से लेकर कई क्षेत्रों तक में काम को आसान बना दिया है। चिकित्सा जगत में भी लगता है AI मील का पत्थर साबित होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के पहले AI असिस्टेड IVF सिस्टम की मदद से बच्चे ने जन्म लिया है। दुनिया के पहले एआई पावर्ड आईवीएफ बच्चे का जन्म कई लोगों के लिए आशा की किरण है। 40 साल की महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है।

एआई ने रिप्लेस की पुरानी ICSI टेक्नीक 

अब तक चिकित्सा जगत में आईवीएफ के दौरान Intracytoplasmic sperm injection (ICSI) का इस्तेमाल किया जाता रहा है। इस पुरानी टेक्नीक को  रिप्लेस करने का काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने किया। मैक्सिको के ग्वाडलजारा में AI बच्चे का जन्म हुआ। कॉन्सिवेबल लाइफ साइंसेज की एक टीम द्वारा ICSI प्रक्रिया के 23 चरणों को AI की मदद से प्रोसेस किया गया। जानिए इसके बारे में विस्तार से।   

AI ने किया स्पर्म सलेक्शन

आईवीएफ प्रोसेस के दौरान पुरुष के स्पर्म और महिला के एग को फर्टिलाइज कराया जाता है। फिर एब्रियो को ट्रांसफर किया जाता है। इस पुरी प्रॉसेस में डॉक्टर स्पर्म सलेक्शन से लेकर इंजेक्ट और ट्रांसफर का काम डॉक्टर का होता है। वहीं AI असिस्टेड आईवीएफ की प्रक्रिया के दौरान मानव हाथों का इस्तेमाल नहीं किया गया। AI ने स्पर्म सलेक्शन किया, जिसे डोनर के अंडों में इंजेक्ट किया गया। फिर 5 में से 4 सक्सेसफुल फर्टिलाइजेशन हुए। एक हेल्दी एब्रियो को महिला में ट्रांसफर किया गया। इस तरह से AI असिस्टेड आईवीएफ से दुनिया के पहले बच्चे का जन्म हुआ। इस प्रोसेस में सटीक सलेक्शन के साथ ही मानव हाथों का इस्तेमाल कम हुआ।

IVF प्रक्रिया को आसान बना रहा है AI

आईवीएफ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने से यह प्रक्रिया आसान बन गई है। इस नई तकनीक में अभी भी रिसर्च की आवश्यकता है। वैज्ञानिक समझ रहे हैं कि किस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके प्रक्रिया को अधिक सुबिधाजनक बनाया जा सकता है।

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें