हर साल 17 मई को विश्व स्टर पर World Hypertension Day मनाया जाता है। इस दिन हाई बीपी को लेकर जागरुकता फैलाई जाती है और लोगों को इसके उपचार, सावधानी, खानपान, योग आदि चीजों के बारे में बताया जाता है, ऐसे में इसी क्रम में हम भी आपके साथ हाई बीपी को लेकर कुछ सावधानी शेयर करेंगे।
हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप एक "साइलेंट किलर" है, जो धीरे-धीरे दिल, किडनी, दिमाग और आंखों पर असर डालता है। यदि आप या आपके परिवार में कोई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है, तो कुछ खानपान से दूरी बनाना ज़रूरी है।