YouTuber ने 2 साल में कैसे घटाया 113 किलो वजन, 33 मिलियन ने देखा वीडियो

निकोकाडो एवोकाडो के नाम से मशहूर YouTuber निकोलस पेरी ने दो साल में 113 किलो वज़न घटाकर सबको हैरान कर दिया है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 10, 2024 8:50 AM IST

हफ़्तों, महीनों, सालों तक डाइटिंग करके हैरान कर देने वाला मेकओवर पाने वाले बहुत से लोग हमने देखे हैं. उसी तरह, एक YouTuber ने अपने फॉलोअर्स को सचमुच हैरान कर दिया है. निकोकाडो एवोकाडो के नाम से मशहूर निकोलस पेरी नाम के इस YouTuber ने दो साल में 113 किलो वज़न घटाकर सबको हैरान कर दिया है. 

हैरानी की बात यह है कि पेरी हमेशा अपने YouTube चैनल पर खाने से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं. ज़्यादातर वीडियो में पेरी बहुत ज़्यादा खाना खाते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में पेरी ने वज़न कैसे कम किया, यह जानकर ज़्यादातर लोग हैरान रह गए. हालाँकि, पेरी के पास इसका सटीक जवाब है. पिछले दो साल से पेरी डाइटिंग कर रहे हैं. लोग YouTube पर उन्हें इतना खाना खाते हुए देख रहे हैं, लेकिन पेरी ने ये वीडियो पहले ही रिकॉर्ड करके रख लिए थे. 

Latest Videos

'टू स्टेप एहेड' शीर्षक से पेरी ने अपने वज़न घटाने के सफ़र के बारे में बताया है. उनका यह वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हुआ. 33 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने वीडियो देख लिया है. स्पाइसी नूडल्स खाते हुए इस वीडियो में पेरी बताते हैं कि उन्होंने दो साल से ऐसा कोई वीडियो शूट नहीं किया है, और ये सब पहले से ही शूट करके रखा हुआ था. 

हालाँकि, दो साल में वज़न घटाने के लिए इतने सारे वीडियो पहले से रिकॉर्ड करके रखने के पेरी के जज़्बे की बहुत से लोगों ने तारीफ़ की. इसी तरह, मेहनत करके वज़न घटाने के लिए भी बहुत से लोगों ने YouTuber की सराहना की. पेरी ने इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा सोशल एक्सपेरिमेंट बताया है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
Z+ से विवादित बंगला तक...मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी 6 सुविधाएं । Atishi Delhi CM News
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress