बारिश के मौसम में चीटियां घर में मचाते हैं कोहराम, इन 8 नुस्खों से उड़नछू हो जाएगी मुसीबत

बारिश का मौसम आते ही घर में चीटियों की लाइन लग जाती है। खाने-पीने के सामान में भी इनका आतंक बढ़ जाता है। ऐसे में चीटियों को दूर रखने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससे ये चुटकियों में गायब हो जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2022 4:52 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क.बरसात का मौसम आया नहीं कि घर में चीटियों की मुसीबत बढ़ जाती है। जिधर देखो उधर चीटियों का हमला। घर की बालकनी से लेकर वॉशरूम तक और बेडरूम से ड्राइंगरूम तक कोई भी जगह इनकी पहुंच से दूर नहीं। सबसे बुरा हाल तो किचन का होता है जहां चीटियों का सबसे बड़ा हमला होता है। गुड़ और शक्कर से लेकर खाने-पीने की तमाम चीजों पर चीटियों का खतरा मंडराने लगता है। इतना ही नहीं कई बार तो ये चीटियां बिस्तर तक पहुंच जाती हैं और रात में सोते वक्त अगर ये कान में घुस जाए तो बताने की जरूरत नहीं कि अंजाम क्या हो सकता है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चीटियों को घर से दूर रखने में बेहद कारगर हैं।   

1. चीटियां भगाने में चॉक चमत्कारी

Latest Videos

चीटियों को भगाने का सबसे कामयाब और लोकप्रिय जरिया है चॉक। चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है जो चीटियों को रफूचक्कर कर देता है। चॉक से घर के अंदर की दीवारों के चारों तरफ लकीर खींच दें। खासकर घर के कोनों में और किचन में चॉक से लाइन बना देने पर चीटियां यह लक्ष्मण रेखा पार नहीं कर पातीं। 

2.नमक छिड़ककर दूर करें मुसीबत

अगर आपके घर में चीटियों ने अपना घर बना लिया है तो ऐसे में नमक का इस्तेमाल करें। घर के कोनों और दीवारों के आस-पास नमक छिड़क दें। आप चाहें तो नमक को पानी में मिलाकर स्प्रे का भी छिड़काव कर सकते हैं। इससे चीटियां आपके आस-पास भी नहीं फटकेंगी।

3.नींबू बचाएगा चीटियों की बुरी बला से

घर में जहां कहीं चीटियों का झुंड दिखे वहां नींबू निचोड़ दें। नींबू में सिट्रस होता है जिसकी गंध चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं। पानी में नींबू का रस मिलाकर पोंछा लगाने से भी चीटियां नहीं आतीं। नींबू और संतरे के छिलके से भी चीटियां दूर भागती हैं।

4.काली मिर्च करती है कमाल

चीटियों की जानी दुश्मन है काली मिर्च। अगर चीटियों को चुटकियों में भगाना हो तो काली मिर्च का पाउडर छिड़क दें। चाहें तो पानी में काली मिर्च का पाउडर मिलाकर भी छिड़काव कर सकते हैं।

5. दालचीनी से दूर रहती हैं चीटियां

अगर आपको चीटियों ने परेशान कर रखा है तो दालचीनी और लौंग को साथ मिलाकर चीटियों के आने-जाने के रास्ते पर छिड़क दें। चीटियां भगाने के ये सबसे कारगर तरीका माना जाता है। 

6.हल्दी और फिटकरी का करें इस्तेमाल

चीटियों को मीठी चीजें जितनी पसंद होती हैं उतनी ही वो तीखी चीजों से दूर भागती हैं। खासकर सब्जी मसाले में इस्तेमाल होने वाले पाउडर चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं। काली मिर्च और दालचीनी की तरह ही हल्दी और लाल मिर्च का पाउडर छिड़कने से भी चीटियां दूर भागती हैं।

7.चीटियों को लहसुन नहीं पसंद

लहसुन की गंध किसी भी कीड़े-मकोड़े को पसंद नहीं। चीटियां को तो बिल्कुल नहीं। लहसुन में एलिसिन और एजोइन पाया जाता है जिसकी गंध से चीटी दूर भागती है। लहसुन पीसकर उसका रस छिड़कने से चीटियों से छुटकारा मिल जाएगा।

8. विनेगर और पुदीना भी कारगर

चीटियों को भगाने के लिए पानी और विनेगर को मिलाकर छिड़क सकते है या पोंछा लगा सकते हैं। पुदीने की गंध भी चीटियों को पसंद नहीं। चीटियों इसकी गंध बर्दाश्त नहीं कर पातीं और गायब हो जाती हैं।

और पढ़ें:

इंटरनेट वेडिंग में फंसी लड़की का पति निकला नपुसंक,ससुर ने बहू की शिकायत पर बोली 'गंदी बात'

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रिश्ता मजबूत होने के पीछे, ये हैं 5 खूबसूरत कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल