बच्चों के लिए चिल्ड्रंस डे का दिन बेहद खास होता है। अगर आप अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए इस बाल दिवस को और यादगार बनाना चाहते हैं, तो इस तरह से उनके लिए सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क : बच्चों को खुश करना कोई बड़ा काम नहीं है। बच्चे छोटी-छोटी चीजों में भी बहुत खुश हो जाते हैं। बस हमें उनके लिए थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप चिल्ड्रंस डे (children's day 2022) के मौके को बच्चों के लिए और स्पेशल बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह इस दिन को हमेशा याद रखें तो आप इस तरह से उनके लिए घर पर पार्टी प्लान (party ideas for children day) कर सकते हैं। बता दें कि चिल्ड्रंस डे यानी कि बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के दिन मनाया जाता है। उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था। बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर भी बुलाते थे।
पजामा पार्टी
चिल्ड्रंस डे के मौके पर आप बच्चों के लिए पजामा पार्टी ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। दरअसल, पजामा पार्टी का कांसेप्ट यह है कि इसमें बच्चे रात में किसी एक दोस्त के घर में रुकते हैं, जहां वह मौज मस्ती करते हैं, गेम खेलते हैं, मजेदार खाना खाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर पर पजामा पार्टी प्लान कर रहे हैं, तो आप अपने बच्चे के दोस्तों को इनवाइट करें। रात को उनके लिए तरह-तरह के गेम्स रखें और उन्हें मौज-मस्ती करने दें।
पिज़्ज़ा पार्टी
बच्चों को पिज़्ज़ा खाना बहुत पसंद होता है। हालांकि, अधिकतर मांएं बच्चों को पिज़्ज़ा खाने नहीं देती हैं, क्योंकि यह अनहेल्दी फूड होता है। लेकिन चिल्ड्रंस डे का मौका हो तो बच्चे की पसंद को कैसे हम भूल सकते हैं। तो इस बार आप अपने बच्चे को पिज़्ज़ा पार्टी दे सकते हैं। आप चाहे तो उनके कुछ दोस्तों को बुलाकर घर पर ही एक पार्टी ऑर्गेनाइज कर सकते हैं और अगर आप घर पर ही पिज़्ज़ा बनाते हैं, तो यह तो सोने पर सुहागा हो जाएगा और बच्चे इसे बहुत इंजॉय भी करेंगे।
डांस पार्टी
यह तो हम सभी जानते हैं कि बच्चों को नाचना गाना मस्ती करना बहुत पसंद होता है। खासकर जब उनके दोस्त आ जाएं, तो फिर क्या ही कहने। ऐसे में आप घर पर बच्चों के दोस्तों को बुलाकर हॉल या खाली स्पेस में स्पीकर लगाकर उन्हें डांस एरिया दे सकते हैं। जहां पर बच्चे खूब मौज मस्ती करें, नाचे गाए और इस दौरान कुछ गेम्स भी आप उन्हें खिला सकते हैं।
पार्क ट्रिप
अगर आपके घर के आसपास कोई अच्छा पार्क है तो आप अपने बच्चे और उसके फ्रेंड्स को पार्क में ले जा सकते हैं। पार्क में खेलना बच्चों को वैसे भी बहुत पसंद होती है। वहां झूले होते हैं और खेलने के लिए बड़ा सा गार्डन होता है। ऐसे में आप पिकनिक का सामान वहां पर ले जाकर बच्चों के लिए एक एडवेंचर पिकनिक ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
मूवी पार्टी
अगर आप बच्चों को थिएटर जाकर फिल्म दिखाना चाहते हैं तो आप उनके दोस्तों के साथ बच्चों को फिल्म दिखाने ले जा सकते हैं। यह उनके लिए बाल दिवस पर बड़ी ट्रीट होगी। लेकिन अगर आप इसे और ज्यादा स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो घर पर बड़े से टीवी में उनकी पसंद की कोई भी मूवी लगा दें और घर पर ही पॉपकॉर्न, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स का इंतजाम कर दें। बच्चे इसे खूब इंजॉय करेंगे।
और पढ़ें: चिल्ड्रंस डे पर बच्चों को देना है सरप्राइज, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें