
समय के साथ फैशन भी बदल चुका है। हर आउटफिट के साथ जहां, पहले भारीभरकम ज्वेलरी और इयरिंग्स पसंद किए जाते थे, आज उनकी जगह मिनिमिल जूलरी ने ले ली है। आप भी Gold Earrings पर इन्वेस्ट करने की सोच रही हैं, लेकिन सोने के भाव के बीच स्मार्ट च्वाइस जरूरी है। वरना पैसे भी बर्बाद होंगे और लुक भी नहीं मिलेगा। आजकल अटायर के साथ महिलाओं को ऐसे इयररिंग पसंद आ रहे हैं जो एथनिक-वेस्टर्न के साथ फ्यूजन लुक दें। आप भी ऐसा ही कुछ तलाश रही हैं तो आर्टिकल पूरा पढ़ें। जहां हम लेकर आए हैं, 1 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट पीस जो हर रोज पहनने के लिए न स्टाइल देते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।
22kt Gold Price दो देखते हुए आप कम पैसों में स्टाइल और फ्यूजन चुनें। तस्वीर में चार तरह के अलग-अलग 1 ग्राम सोने की बाली दी गई हैं। जो हल्की होकर भी बेहद आकर्षक डिजाइन पर आती है। ये ट्रेडिशनल फिलिग्री पैटर्न से इंस्पायर्ड हैं जो एथनिक-वेस्टर्न और यहां तक फॉर्मल आउटफिट संग लुक निखार देंगे। ये गिफ्टिंग के लिए भी बढ़िया है। ये इयररिंग्स फैशन फ्लॉन्ट करने के साथ लंबे वक्त चमक बरकरार रखाने के लिए परफेक्ट हैं।
ये भी पढ़ें- 150रू में सितारों वाला चार्म, ऑनलाइन देखें डेली वियर पायल डिजाइन
14kt Gold हॉलमार्क संग आने वाले ये स्मॉल स्टड इयररिंग्स मैरिड वुमन के साथ 5 साल के बेटी भी पहन सकती है। आपका बजट 10000-15000रु से ज्यादा नहीं है ऐसे किफायती स्टड ऑप्शन चुनें। यहां पर किसी भी तरग के नग और मनकों का इस्तेमाल नहीं हुआ है, जो सोबर होने के बावजूद एलिगेंट लुक दे रहे हैं। ये डिजाइन काफी हल्के होते हैं, जो बिना किसी परेशानी डेली वियर से लेकर शादी-ब्याह में पहने जा सकते हैं।
रूबी और गोल्ड कॉम्बिनेशन वाला ये इयररिंग्स एलिगेंस और टाइमलेस ग्रेस का प्रतीक है। इसकी डिजाइन विंटेज और दक्षिण भारत कला से इंस्पायर्ड है। आप Heavy Jewellery पसंद नहीं करती हैं तो इसे विकल्प बनाएं।
ये भी पढ़ें- Silver Nazariya : फैशन संग सुरक्षा की चमक, सिल्वर नजरिया कड़ा
सोने के झालों को थोड़ा ट्विस्ट देते हुए गोल्ड हूप बाली खरीदें। ये आपको येलो और ऑर्नेट फिनिश पर मिल जाएगी। आप क्लास और मॉडर्न पैटर्न चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। ये हगी इयररिंग्स से मिलते-जुलते हैं जो आपको टॉप क्लास लुक देने में कमी नहीं रखेंगे।
मिनिमिलिस्ट और मॉडर्न डिजाइन वाला ये इयररिंग्स आउटलाइनिंग की खूबसूरती से लैस है। साथ में मैट फिनिश गोल्ड चमकदार लग रहा है। एक ग्राम में इन्हें आसानी से बनवायाजा सकता है।
गुलाब की पंखुड़ियों की गहराई वाली ये डिजाइन वर्सेटाइल-बोल्ड लुक पर आती है। फिटेड इयररिंग्स पसंद हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।