Gold Earrings: कम वजन, ज्यादा चमक ! 2 ग्राम गोल्ड हार्ट इयररिंग्स की टॉप 4 पसंद

Published : Nov 27, 2025, 01:13 PM IST
2 gram gold heart shape hoop earrings

सार

Heart Shape Gold Earrings: गोल्ड इयररिंग्स बनवाना हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठता है। ऐसे में आप खुद के लिए नहीं लेकिन बिटिया के लिए सोने की बाली बनवाने की सोच रही हैं तो  हार्ट शेप इयररिंग्स की डिजाइन देखें, जो 2 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगी।

2 Gram Gold Earrings: सोने का भाव आसमान पर है। मिडिल क्लास फैमिली को गोल्ड ज्वेलरी लेने से पहले न जाने कितने बार बजट देखना पड़ता है। आप अपने लिए न सही लेकिन लाडो रानी के लिए सोने की बालियां बनवाने की सोच रही हैं तो Gold Bali की ट्रेडिशनल और ओल्ड डिजाइन से हटकर मजबूती+फैशन में नंबर वन हार्ट शेप इयररिंग्स को विकल्प बनाएं। ये केवल बजट फ्रेंडली नहीं होंगे बल्कि बच्चों के हिसाब से हर आउटफिट संग मैच करेंगे, तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ डिजाइन जो बिटिया के बड़े होने के बाद भी 20 सालों तक साथ निभाएंगी।

हार्ट शेप हूप बाली गोल्ड डिजाइन

12-15 साल की बच्चियों के लिए हार्ट शेप हूप बाली कमाल का लुक देगी। ये डबल लेयर फ्लोरल फैंसी पैटर्न पर है। जहां हैगिंग चार्म हार्ट शेप खूबसूरती बढ़ा रही है। इसे बारीक फिलिग्री वर्क और क्रिस्टल टेक्सचर बनाया गया है, जो इसे चमकदार और अट्रैक्टिव बना रही है। ये इयररिंग्स Hoop Bali से इंस्पायर्ड हैं, जो सिक्योर लॉकिंग हुक के साथ आते हैं। आप इसे बिटिया रानी के लिए ऐसे Heart Shape Gold Earrings बनवा सकती हैं।

गोल्ड हगी हूप इयररिंग्स

ट्राइंगल और हार्ट शेप कर्व्ड डिजाइन वाले हगी हूप इयररिंग्स 5-10 साल की बेटी के लिए परफेक्ट है। मल्टी लेयर कट वर्क विद क्लोजर लॉक इसकी मजबूती और ज्यादा बढ़ाती है। यहां तो इसे सोबर रखा गया है, लेकिन आप मोती या स्टोन के साथ भी इसे खरीद सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स मजबूत होने के साथ बच्चों के चेहरे पर खिलते हैं। आप 1.5 से 2 ग्राम सोने में इसे डेली वियर के लिए बनवाएं।

ये भी पढ़ें- Cuff Earrings: बिना कान छिदवाए पहनें इयर कफ, कानों में हल्के लेकिन लगेंगे हैवी

गोल्ड बाली विद लटकन

लाडो रानी बड़ी हैं तो हूप और डैंगलर के कॉम्बिनेशन पर आने वाले हार्ट शेप इयररिंग्स खरीदें। इसे फ्रंट से जिपलॉक बाली जैसा लुक देते हुए नीचे की तरफ गोल्डन मोतियों के साथ जोड़ा गया है, जो बिल्कुल डेंगलर झुमका जैसा लुक दे रहा है। आप इसे बेटी या खुद के लिए बनवाएं। वहीं, जिन महिलाओं को ज्यादा फैशनेबल लुक पसंद नहीं है वो इसे चुनें। ये भी 2 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे। आरामदायक होने के साथ ये फैंसी लगते हैं जो पार्टी-फंक्शन में आसानी से पहने जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Necklace Designs: एक में तीन लुक! देखें चेन+हार मजा देने वाले मयूर नेकलेस

हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स

मॉडर्न बट सिंपल डिजाइन के साथ आने वाला हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स एलीगेंट लुक के लिए परफेक्ट है। इसे 22kt Gold टैक्स्चर और फिनिश पर बनाया गया है। जबकि दूसरे इयररिंग्स में हुबहू डिजाइन के साथ चिक फ्लावर बना है, साथ में रिब्ड पैटर्न और भी आकर्षक लगता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स