
कान छिदवाना पसंद नहीं? या हेवी ज्वेलरी पहनकर दर्द होता है? तो इयर कफ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं! बिना छेद कराए रॉयल, हैवी और स्टेटमेंट लुक मिल जाता है। खास बात ये दिखते भले ही भारी हैं लेकिन वजन में बेहद हल्के होते हैं, इसलिए लंबे समय तक भी पहने जा सकते हैं। विंटर शादी, पार्टी, कॉलेज या त्योहार, हर मौके पर ये कानों को ग्लैम लुक देते हैं। चलिए देखते हैं 6 सबसे ट्रेंडी हैवी इयर कफ डिजाइंस, जिन्हें आप बिना पियर्सिंग के आसानी से पहन सकती हैं।
क्लासिक कुंडन वर्क आपके पूरे फेस को रॉयल ग्लो देता है। इसमें हल्का मेटल बेस होता है और बड़े लटकन वाले स्टोन लगे रहते हैं। ब्राइड्समेड, मेहंदी और हल्दी के लिए ये परफेक्ट है। इससे कान को पूरा कवर मिलेगा और बिल्कुल झुमके जैसा लुक आएगा।
और पढ़ें - सस्ते बेनटेक्स+AD बैंगल, 100Rs में देंगे एक लाख वाली गोल्ड शाइन!
सीधी, लंबी पर्ल लाइनिंग वाला इयर कफ कान के आउटलाइन को खूबसूरती से फॉलो करता है। बिल्कुल हल्का, मिनिमल और एलीगेंट लुक चाहिए तो इस तरह का पर्ल लाइनिंग इयर कफ ट्राई करें। ये फेस को इंस्टेंटली शार्प दिखाता है। आप इसे लहंगा, शरारा, गाउन सब पर पहन सकती हैं।
बिना पियर्सिंग के भी स्टेबल रहता है। साउथ इंडियन टेम्पल ज्वेलरी जैसा लुक चाहिए तो आपको ऐसे लक्ष्मी/फ्लोरल मोटिफ वाले एंटीक गोल्ड टच झुमके लेने चाहिए। शादी, रस्म और ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ ये सुपर हिट रहेगा।
और पढ़ें - 2gm में बनवाएं गोल्ड कनौती, हर ईयररिंग को मिलेंगे 4 नए स्टाइल!
कान पर चढ़ा हुआ मोटा डिजाइन, लेकिन वजन बहुत हल्का चाहिए तो ऐसे ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर इयर कफ ट्राय करें। इसमें बोहो और हैवी स्टेटमेंट दोनों एक साथ मिल जाता है। कॉलेज गर्ल्स और फैशन इंडी लुक के लिए ये बढ़िया ऑप्शन है। इसे आप शरारा, इंडो-वेस्टर्न, पटियाला सूट पर पेयर करें।
ट्रेंडिंग से भी ज्यादा ग्लैम लुक चाहिए तो फ्रंट-टू-बैक चेन इयर कफ पहनें। सामने स्टोन कफ और पीछे फॉलिंग चेन जैसा हेवी ज्वेलरी पहनकर आप शाइन पा सकती हैं। हेयर बन और स्लीक पोनी पर बहुत खूबसूरत लुक देगा। नाइट पार्टी और कॉकटेल इवेंट्स के लिए ये बेस्ट रहेगा।