Necklace Designs: एक में तीन लुक! देखें चेन+हार मजा देने वाले मयूर नेकलेस

Published : Nov 26, 2025, 04:10 PM IST
gold plated peacock necklace chain locket designs

सार

Artificial Necklace Designs: किटी पार्टी में सहेलियों से अलग दिखना चाहती हैं तो यहां देखें 300रु की रेंज में आने वाले पिकॉक गोल्ड नेकलेस विद इयररिंग्स की डिजाइन, जो सस्ते दामों में क्लासी लुक देंगे और हर किसी के बजट में बिल्कुल फिट बैठेंगे।

Necklace Designs: ज्वेलरी का फैशन हर आउटफिट के साथ बदल जाता है। अगर आप भी अक्सर साड़ी पहनती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। वैसे तो साड़ी संग लॉन्ग-शॉर्ट से लेकर चोकर नेकलेस बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप भी ये सब कुछ ट्राई कर चुकी हैं और ऐसा कुछ तलाश रही हैं तो ज्यादा महंगा भी ना हो और दिखने में क्लासी लगे तो तलाश खत्म होती है। यहां देखें मयूर नेकलेस विद चेन की फैंसी डिजाइन जो आपकी कॉटन,सिल्क और बनारसी साड़ी का निखार 100% ज्यादा बढ़ा देंगी।

गोल्ड प्लेटेड नेकलेस सेट

किटी पार्टी में सोबर और फैंसी स्टाइल के लिए ये सिंपल सा लॉन्ग मयूर नेकलेस सेट अच्छा ऑप्शन है। इस सेट में इयररिंग्स भी मिल रहे हैं, जो ब्रास-गोल्ड प्लेटेड मटेरियल पर है, जो दिखने में बिल्कुल 22 कैरेट सोने जैसा लगता है। यह नेकलेस मीनाकारी पैटर्न वाले स्टोन और गोल्डन बीड्स से लैस है। जबकि पेंडेंट को ओपन पिकॉक पैटर्न पर है, जिसमें भी जटिल Enamel वर्क है। साथ में Drop Earrings सुंदरता बढ़ा रहे हैं। ये रीगल सेट फ्लिपकार्ट से 89% off संग 205 रु में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- kanoti Designs: 2gm में बनवाएं गोल्ड कनौती, हर ईयररिंग को मिलेंगे 4 नए स्टाइल!

आर्टिफिशियल चेन नेकलेस सेट

चेन से हटकर मोती माला वाला ये मयूर नेकलेस आपको शाही और रिच लुक देने में कमी बिल्कुल नहीं रखेगा। इसे मुख्यता नग-इनेमल और राजस्थानी फिलिग्री वर्क पर बनाया गया है। अगर आप हैवी लॉकेट पसंद करती हैं तो सुंदरता+ट्रेडिशनल लुक एक साथ दिखाते हुए सा स्क्वायर शेप हाफ मून पेंडेंट पहनें, यहां किनारों पर स्कैलप्ड झालरदार घुंघरू लगे हैं, साथ में पान शेप स्टड स्टाइल इयररिंग्स सुंदरता बढ़ा रहे हैं। जिन महिलाओं को हैवी ज्वेलरी बोरिंग लगती है या फिर उन्हें एलर्जी है तो इस तरह के सिंपल नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। ये मयूर नेकलेस पीस फ्लिपकार्ट से 88% off संग ₹210 में ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- सुहाग संग फैशन भी कंप्लीट, पहनें गोल्ड मंगलसूत्र रिंग डिजाइन

ब्रास पेंडेंट सेट 

मंगलसूत्र की कमी पूरा करते हुए ये ब्रेसलेट चेन पेंडेंट सेट बहुत खूबसूरत है, जिसे मोतियों के बजाय स्नैक चेन से सजाया गया है। आप इसे हर तरह की साड़ी और एथनिक-वेस्टर्न ड्रेस संग प्यारा लगेगा। इस सेट में इयररिंग्स नहीं मिल रही है। इसका डिजाइन, बहुत गॉर्जियस और एलीगेंट लगता है, जिसे वियर करने के बाद आप रॉयल क्वीन से कम नहीं लगेंगी। ये डिजाइन पिकॉक की जटिल पैटर्न पर है, जो एक-दूसरे से जुड़े हैं और नीचे की ओर लटकन है। ये दिखने में हल्के और वजन में भारी होती है जिससे पहनना आसान है। आप इसे 69% ऑफर डिस्काउंट के साथ 280 रुपए में खरीद सकती है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन