kanoti Designs: 2gm में बनवाएं गोल्ड कनौती, हर ईयररिंग को मिलेंगे 4 नए स्टाइल!

Published : Nov 26, 2025, 03:25 PM IST
कनौती इयररिंग डिजाइंस

सार

2gm gold kanoti Chain designs: 2 ग्राम गोल्ड की कनौती कम बजट में इयररिंग्स को नया और आकर्षक लुक देने के लिए ट्रेंड में है। यह एक ही झुमके को कई तरह से स्टाइल करने की सुविधा देती है। इसके फ्लोरल, एंटिक और पर्ल ड्रॉप जैसे कई डिज़ाइन उपलब्ध हैं।

अगर आप कम बजट में स्टाइलिश और डेली में पहनने के लिए गोल्ड ज्वेलरी चाहती हैं, तो 2 ग्राम गोल्ड में बनने वाली कनौती (Kanoti) आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है। ये न सिर्फ आपके ईयररिंग्स को फुलर और रिच लुक देती है, बल्कि एक ही जोड़ी इयररिंग को कई अलग-अलग स्टाइल में पहनने का मौका भी देती है। यहां आपके लिए लाए हैं 4 खूबसूरत और मल्टी पर्पस 2gm गोल्ड कनौती डिजाइंस, जिन्हें आप अपनी पसंद के किसी भी ईयररिंग के साथ बदल-बदलकर पहन सकती हैं।

मिनिमलिस्ट गोल्ड राउंड कनौती (Simple Round Kanoti)

अगर आप रोजाना पहनने लायक डिजाइन चाहती हैं, तो यह मिनिमलिस्ट गोल्ड राउंड कनौती सबसे बेस्ट है। सिंपल गोल्ड प्लेट में हल्की कर्विंग के साथ आप ये सिर्फ 1.5–2gm वजन में चुन सकती हैं। हर तरह के स्टड, छोटे झुमके, डैंगलर के साथ मैच यह डिजाइन हर उम्र की महिलाओं को सूट करता है और ऑफिस लुक में भी कमाल लगता है।

और पढ़ें -  सस्ते बेनटेक्स+AD बैंगल, 100Rs में देंगे एक लाख वाली गोल्ड शाइन!

फ्लोरल पेटल कनौती (Floral Petal Kanoti)

फूल की पंखुड़ियों जैसा डिजाइन, जो किसी भी ईयररिंग को एलीगेंट लुक देता है। पंखुड़ी जैसी कटिंग और सेंटर में शाइन लाइन चुनें। शादी–फंक्शन में पहनने पर खूबसूरत अपील देती है। छोटे कुंदन या स्टोन ईयररिंग्स के साथ परफेक्ट मैच यह कनौती आपके चेहरे को हार्मोनियस और जेंटल लुक देती है।

एंटिक ट्रायबल कनौती (Antique Tribal Kanoti)

अगर आपको एंटिक फिनिश पसंद है, तो यह डिजाइन आपकी पसंद बन सकता है। इस तरह का ऑक्सीडाइज्ड गोल्ड फिनिश के साथ हल्की नक्काशी और पारंपरिक पैटर्न आपको खूब पसंद आएगा। कुंदन, जड़ाऊ और शादी वाले भारी ईयररिंग्स के साथ परफेक्ट फेस्टिव सीजन में यह डिजाइन आपके ज्वेलरी कलेक्शन को रॉयल टच देता है।

और पढ़ें - Long Earrings: झूमर वाले 5 लॉन्ग झुमका इयररिंग, मैचिंग की चिकचिक कर देंगे खत्म

पर्ल ड्रॉप गोल्ड कनौती (Pearl Drop Kanoti)

सबसे स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने वाला पर्ल ड्रॉप गोल्ड कनौती डिजाइन बेस्ट है। 2gm गोल्ड स्ट्रक्चर के साथ नीचे छोटा सा मोती पैटर्न आप पार्टी, शादी, ऑफिस पार्टी हर जगह सूट करेगा। चांदबाली और डैंगलर ईयररिंग्स के साथ शानदार यह डिजाइन, चेहरा को तुरंत ब्राइट और ग्रेसफुल दिखाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन