
Thread Anklet Fashion: पर्व-त्योहार हो या फिर खास ओकेजन, पायल श्रृंगार का अहम हिस्सा होता है। ज्यादातर महिलाएं सिल्वर पायल पहनती हैं। हालांकि कई क्षेत्र में गोल्ड पायल पहनने का भी रिवाज है। लेकिन कई जगह इसे शुभ नहीं माना जाता है। अगर आप भी सिल्वर या गोल्ड पायल बनकर बोर हो गई हैं, तो वक्त आ गया है, कुछ यूनिक ट्राई करने का। आप कलरफुल थ्रेड पायल पहन सकती है। इस पायल की खासियत यह है कि आप इसे घर पर भी आसानी ने बना सकती हैं। कीमत की बात करें तो 100-200 रुपए में ये आपको मिल जाएंगी। तो चलिए दिखाते हैं, कुछ खास डिजाइंस।
चाहे आप सूट पहन रही हों, लहंगा या फिर जींस, इस तरह की पायल हर आउटफिट पर परफेक्ट लुक क्रिएट करेगी। इसे कलरफुल थ्रेड्स से बनाया गया है, जिनको चोटी की तरह गूंथकर नीचे टसल लगाए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि आप चाहें तो इसे घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकती हैं।
अगर पैरों को सजाना चाहती हैं, तो क्रोशिया पायल एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। आप चाहें तो इसे रेडीमेड मार्केट से खरीद सकती हैं या खुद भी बना सकती हैं। क्रोशिया की बुनाई से तैयार इस पायल में फ्लावर पैटर्न बनाकर उन्हें आपस में जोड़ा गया है और बीच-बीच में पर्ल लगाकर इसे और खूबसूरत बनाया गया है।
इस तस्वीर में दो खूबसूरत पायल के डिजाइन नजर आ रहे हैं। बायीं ओर की पायल रंग-बिरंगे मोतियों, नीले पत्ते और बूंद जैसे लटकनों से सजी है, जिसमें आंख के डिजाइन वाले मनके और सिल्वर पत्तियां इसे और आकर्षक बना रही हैं। यह डिजाइन बेहद चटख और पारंपरिक लुक देता है। वहीं दायीं ओर की पायल काले और हरे मोतियों की जालीनुमा बुनाई से तैयार की गई है, जिसके साथ हल्के हरे रंग के क्रिस्टल जैसे लटकन जुड़े हैं। यह डिजाइन ज्यादा नाजुक, आधुनिक और एलिगेंट लुक प्रदान करता है। दोनों ही डिजाइंस अपने-अपने अंदाज में अनोखे और फैशनेबल हैं।
और पढ़ें: कांच की चूड़ियों की बढ़ जाएगी शान, संग पहनें राजस्थानी रजवाड़ी कंगन
इन पायल में आधुनिकता और पारंपरिक अंदाज का खूबसूरत मेल दिखाई देता है। बाईं ओर की पायल में शंख और नीले मोतियों की सजावट है, जो इसे बीच लुक देती है। वहीं दाईं ओर की पायल रंग-बिरंगे धागों, सिक्कों और मोतियों से बनी है, जो इसे और अधिक उत्सवपूर्ण और अट्रैक्टिव बनाती है।
इसे भी पढ़ें: करवा चौथ पर फ्लॉन्ट करें पतली कमर, पहनें 500 रुपए वाले स्टाइलिश कमरबंद