9 KT Gold Earrings: कम दाम में लंबे समय तक बरकरार रहेगी चमक, 9 कैरेट में खरीदें फैंसी इयररिंग

Published : Aug 19, 2025, 02:37 PM IST
9 carat gold fancy earrings designs

सार

Gold Fancy Earrings Designs: 9 कैरेट गोल्ड इयररिंग्स रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट और बजट-फ्रेंडली विकल्प हैं। स्टड्स, ड्रॉप और हूप्स जैसे डिजाइन में हॉलमार्क के साथ 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी खरीदें और पाएं एलिगेंट लुक।

9 Carat Gold Fancy Earrings:  9 कैरेट गोल्ड से मतलब 37% प्योर गोल्ड से है। अगर आप सस्ते में गोल्ड इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो 24 या 22 कैरेट नहीं बल्कि 9 कैरेट का चयन करें। ऐसे गोल्ड में सिल्वर, कॉपर और जिंक भी मिलाया जाता है ताकि आभूषण मजबूत बनें। आप रोजना पहनने के लिए भी 9 कैरेट गोल्ड की इयररिंग्स खरीद सकती हैं। आपको सुनार की दुकान में 9 कैरेट इयररिंग्स में भी हॉलमार्क मिल जाएगा। तो अपने ज्वेलरी बॉक्स में 9 कैरेट इयररिंग्स शामिल करें, जिनके खूबसूरत डिजाइन कम बजट में आपको एलिगेंट लुक देंगे।

9 कैरेट गोल्ड के स्ट्ड्स इयररिंग्स

गोल्ड के छोटे से स्टड्स इयररिंग्स 9 कैरेट गोल्ड में खरीद सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स छोटी लड़कियों से लगाकर बड़ी उम्र तक की महिलाओं के ऊपर खूब अच्छे लगते हैं। जहां सोना लाख रुपये 10 ग्राम पहुंच चुका है, ऐसे में कुछ हजार की कीमत में 9 कैरेट गोल्ड की खूबसूरत इयररिंग्स खरीद कर खुद पहनें या चाहे तो किसी को गिफ्ट भी कर दें। 

ड्रॉप इयररिंग डिजाइन 9 कैरेट में

9 कैरेट गोल्ड में आप छोटे से लगाकर बड़े इयररिंग डिजाइन चुन सकती हैं। अगर ड्रॉप इयररिंग्स पहनना पसंद है, तो लटकन वाले डिजाइन भी आपको मिल जाएंगे। आप चाहे तो सुनार को डिजाइन दिखाकर 9 कैरेट गोल्ड में इयररिंग कस्टमाइज भी करा सकती हैं। अगर इन्हें रोजाना घर पर पहन रही हैं, तो कोशिश करें कि इनमें पानी या पसीना अधिक न लगे वरना चमक थोड़ी हल्की पड़ सकती है। वैसे तो अगर इन्हें ध्यान से पहना जाए, तो लंबे समय तक चमक बरकरार रहती है। 

और पढ़ें: नातिन और पोती के बीच न करें फर्क, गणेश चतुर्थी पर गिफ्ट करें मिनिमल ब्रेसलेट

कम कैरेट गोल्ड में बनवाएं हूप इयररिंग डिजाइन 

अगर फैंसी इयररिंग्स पहनने की शौकीन हैं, तो आप गोल्डन हूप्स भी खरीद सकती हैं। 9 कैरेट गोल्ड में आपको जरकन या डिफरेंट टाइप के नग के साथ गोल्ड इयररिंग्स मिल जाएंगी। ऐसी इयररिंग्स में छोटे या बड़े डिजाइन चुनें। आपको 9 कैरेट गोल्ड में हॉलमार्क मिलता है, जिसके कारण सोना सुरक्षित रहता है और जब आप इन्हें बेचेंगे, तो सोने का पूरा दाम मिलेगा। 22 या 24 कैरेट गोल्ड चोरी होने का अधिक डर भी रहता है इसलिए कम कैरेट गोल्ड ज्वेलरी खरीदें और खुद को सोने से सजाएं। 

और पढ़ें: 1gm Gold Earrings: सिर्फ 1 ग्राम के गोल्ड इयररिंग, खूब बिक रहे ये डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन