पहली बार रख रही है पत्नी हरतालिका तीज का व्रत, गिफ्ट करें मिनी चांदबाली के फैंसी डिजाइन

Published : Aug 19, 2025, 01:15 PM ISTUpdated : Aug 19, 2025, 02:59 PM IST
Unique minimal chandbali earring design for Hartalika Teej

सार

Latest Mini Chandbali Earring Design: चांदबाली इयररिंग की फैंसी डिजाइन आजकल काफी पसंद की जा रही है। ऐसे में इस हरतालिका तीज के अवसर पर अपनी प्यारी वाइफ को गिफ्ट करें मिनी चांद बाली के शानदार डिजाइन वो भी बजट में।

Mini Chandbali Earring Designs for  Wife: हरतालिका तीज इस बार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। अगर इस बार आपकी वाइफ पहली बार हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रख रही हैं, तो उनके इस कठिन व्रत गिफ्ट तो बनता ही है। इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करेंगे आपके बजट में मिनी चांदबाली की खूबसूरत डिजाइन। मार्केट, सोशल मीडिया और लोगों के बीच मिनी चांदबाली काफी ज्यादा ट्रेंड में है। हर कोई अपने जूलरी कलेक्शन में चांदबाली जरूर रखते हैं। चांदबाली में आपको छोटे से लेकर बड़े और सिल्वर से लेकर गोल्ड और आर्टिफिशियल हर पैटर्न में आपको मिल जाएगा। लेकिन बीवी को पहली हरतालिका तीज में देना चाहती हैं कुछ खास गिफ्ट तो ये मिनी चांदबाली उनके लिए यादगार गिफ्ट हो सकता है।

मिनी चांदबाली के फैंसी डिजाइन (Mini Chandbali Design For Wife Hartalika Teej Gift)

पिंक, व्हाइट और ग्रीन स्टोन वाली चांदबाली

प्लेन गोल्ड में अगर आपको मिनी चांदबाली डिजाइन नहीं पसंद तो आज हम आपकी वाइफ के लिए चांदबाली की मिनी डिजाइन लाए हैं। ये छोटे साइज में आपके बजट में आ जाएगी, जो पहनने में काफी प्यारी और सुंदर लगेगी।

इसे भी पढ़ें- मेकअप भी लगेगा फीका, त्योहारों में सूट-साड़ी संग पहनें शिवांगी जोशी से आर्टिफिशियल इयररिंग

कुंदन वर्क वाली मिनी चांदबाली

कुंदन के काम के साथ ये चांदबाली आपको साउथ इंडियन पैटर्न में मिल जाएगी। कुंदन के गुलाबी और हरे मोती के काम के साथ आएगी। कुंदन का काम इस मिनी चांदबाली इयररिंग को एलिगेंट और क्लासी लुक दे रहा है।

एडी वर्क पैटर्न में मिनी चांद बाली

एडी के काम के साथ ये मॉर्डन डिजाइन में आपकी वाइफ इसे काफी पसंद करेगी। एडी का काम गोल्ड के साइन को और ज्यादा बढ़ा देता है और पहनने पर कानों में काफी शाइन करता है। आप चाहें तो एडी में व्हाइट के अलावा दूसरा रंग भी ले सकती हैं, जो इसे अलग और खूबसूरत बनाएगी।

इसे भी पढ़ें- नातिन और पोती के बीच न करें फर्क, गणेश चतुर्थी पर गिफ्ट करें मिनिमल ब्रेसलेट

एंटीक पॉलिश के साथ मिनी चांद बाली

एंटीक पॉलिश के साथ मिनी चांद बाली की ये डिजाइन आपको एंटीक पॉलिश के साथ मिल जाएगी। ये डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच के साथ आएगी। एंटीक पॉलिश के बजाए आप इसे प्लेन गोल्ड पॉलिश के साथ भी ले सकते हैं।

कम वेट में बीवी को करना है खुश तो चांदबाली इयररिंग के ये मिनी डिजाइन आपकी वाइफ को जरूर आएगी पसंद।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स
1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट