
Mini Chandbali Earring Designs for Wife: हरतालिका तीज इस बार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। अगर इस बार आपकी वाइफ पहली बार हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रख रही हैं, तो उनके इस कठिन व्रत गिफ्ट तो बनता ही है। इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करेंगे आपके बजट में मिनी चांदबाली की खूबसूरत डिजाइन। मार्केट, सोशल मीडिया और लोगों के बीच मिनी चांदबाली काफी ज्यादा ट्रेंड में है। हर कोई अपने जूलरी कलेक्शन में चांदबाली जरूर रखते हैं। चांदबाली में आपको छोटे से लेकर बड़े और सिल्वर से लेकर गोल्ड और आर्टिफिशियल हर पैटर्न में आपको मिल जाएगा। लेकिन बीवी को पहली हरतालिका तीज में देना चाहती हैं कुछ खास गिफ्ट तो ये मिनी चांदबाली उनके लिए यादगार गिफ्ट हो सकता है।
प्लेन गोल्ड में अगर आपको मिनी चांदबाली डिजाइन नहीं पसंद तो आज हम आपकी वाइफ के लिए चांदबाली की मिनी डिजाइन लाए हैं। ये छोटे साइज में आपके बजट में आ जाएगी, जो पहनने में काफी प्यारी और सुंदर लगेगी।
इसे भी पढ़ें- मेकअप भी लगेगा फीका, त्योहारों में सूट-साड़ी संग पहनें शिवांगी जोशी से आर्टिफिशियल इयररिंग
कुंदन के काम के साथ ये चांदबाली आपको साउथ इंडियन पैटर्न में मिल जाएगी। कुंदन के गुलाबी और हरे मोती के काम के साथ आएगी। कुंदन का काम इस मिनी चांदबाली इयररिंग को एलिगेंट और क्लासी लुक दे रहा है।
एडी के काम के साथ ये मॉर्डन डिजाइन में आपकी वाइफ इसे काफी पसंद करेगी। एडी का काम गोल्ड के साइन को और ज्यादा बढ़ा देता है और पहनने पर कानों में काफी शाइन करता है। आप चाहें तो एडी में व्हाइट के अलावा दूसरा रंग भी ले सकती हैं, जो इसे अलग और खूबसूरत बनाएगी।
इसे भी पढ़ें- नातिन और पोती के बीच न करें फर्क, गणेश चतुर्थी पर गिफ्ट करें मिनिमल ब्रेसलेट
एंटीक पॉलिश के साथ मिनी चांद बाली की ये डिजाइन आपको एंटीक पॉलिश के साथ मिल जाएगी। ये डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच के साथ आएगी। एंटीक पॉलिश के बजाए आप इसे प्लेन गोल्ड पॉलिश के साथ भी ले सकते हैं।
कम वेट में बीवी को करना है खुश तो चांदबाली इयररिंग के ये मिनी डिजाइन आपकी वाइफ को जरूर आएगी पसंद।