Chandi Pagful: घरूओं की झंकार संग बिछिया की ताल, दुल्हन पहनें सिल्वर पगफूल

Published : Jan 26, 2026, 05:01 PM IST

Pair Phool Payal Silver:  सिल्वर पगफूल के लेटेस्ट डिजाइन देखें, जो मॉडर्न ब्राइड्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप इन्हें स्टाइल कर रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं। आजकल चांदी की पायल बिछिया सेट महिलाओं को पसंद आ रहे हैं।

PREV
16
पायल न्यू डिजाइन सिल्वर

बसंत पंचमी के साथ एक बार फिर वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। अगर आप भी ब्राइड टू बी है लेकिन वहीं Silver Anklets Toe Ring पहनकर थक चुकी हैं तो क्यों न कुछ अलग ट्राई किया जाए। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, 2026 के ट्रेडिंग डिजाइन्स में शामिल पायल बिछिया सेट, जिसे पगफूल भी कहा जाता है।

26
सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड पैसले पगफूल डिजाइन

ओल्ड Antique Silver Payal फिनिश के साथ आने वाले ऐसे पगफूल डिजाइन डिमांड है और हर अटायर के साथ आसानी से मैच कर जाते हैं। इसे पैस्ले और मंडला आर्ट डिटेलिंग पर बनाया गया है। साथ बीच में बड़ा सा गोल्ड मंडला मोटिफ के साथ कैरियों और गुलाबी-हरे रंग के मीनाकारी नगों का काम है, जो इसे और भी अट्रेक्टिव बना रहा है। घुंघरू को सेटल रखते हुए कनेक्टेड बिछिया जुड़ी हुई है, जो पैरों को हरा-भरा लुक देगी। ये पगफूल नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट विकल्प बन सकता है।

36
हार्टशेप पगफूल सिल्वर डिजाइन

मल्टी रिंग अटैचमेंट बिछिया सेट के साथ आने वाली यह पगफूल राजस्थानी ज्वेलरी से प्रेरित है, जो पैरों को भरा और शाही लुक प्रदान करता है। अगर आप शादी बाद ससुराल में बेसिक Silver Payal नहीं पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनें। गुलाबी-हरे रंगे पत्थर रंगीन और चार्म क्रिएट कर रहे हैं। इस पगफूल की खास बात हार्टशेप पेंडेंट लगे हैं, जो बारीक नक्काशी के साथ आते हैं। आप इसे भारी लहंगे, शरारा या फिर मिनिमल इंडो-वेस्टर्न के साथ पहनें। यदि पैरों में चटक रंग का आलता लगाती हैं तो चांदी के ये रूप और भी ज्यादा खिलकर आएगा।

ये भी पढ़ें- Real Gold Earrings: परंपरा में फैशन की झलक, 7 गोल्ड टॉप्स झाला डिजाइन

46
मारवाड़ी पिकॉक पगफूल न्यू सिल्वर

यह बहुत ज्यादा ही सुंदर चांदी के पगफूल है, जिसे आमतौर पर मारवाड़ी संस्कृति में पहना जाता है, लेकिन आजकल यंग गर्ल्स को ऐसी डिजाइन खूब पसंद आ रहे हैं। इसे आप बिछिया वाली पायल भी कह सकते हैं, जो ज्यादातर मयूर डिटेलिंग और थ्री चेन टो रिंग (Chain Toe Rings) पर आते हैं। इसमें, मीनाकारी के साथ मोर के पंखों, धागों, कुंदन-नग के साथ छोटे-छोटे घुंघरू का इस्तेमाल किया गया है। वैसे तो यह 925 स्टर्लिंग सिल्वर पर बनी है। हालांकि, आप मिलती-जुलती डिजाइन आर्टिफिशियल पैटर्न पर भी ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Hoop Nath: छोटा साइज बड़ी मजबूती,फैंसी हूप गोल्ड नथ डिजाइन

56
डेलीवियर पायल पगफूल डिजाइन

तस्वीर में रोजाना पहनने के लिए दो अलग-अलग तरह के पगफूल दिखाए गए हैं। पहली डिजाइन पिकॉक पैटर्न से इंस्पायर्ड है जो रंगीन मीनाकारी और चेन पट्टा स्टाइल में आती है। ये चौड़ी होकर भी रॉयल लगती है। साथ में फूलों वाली चेन विद बिछिया लुक कंप्लीट कर रही है। वहीं, दूसरी तस्वीर में स्लीक मॉडर्न डिजाइन पर Oxidised Silver Pagpul है। इसमें फूलों के साथ छोटे-छोटे घुंघरूओं की बारीकियों का इस्तेमाल किया गया है। आप लंबे वक्त इसे बिना किसी परेशानी के पहन सकती हैं।

66
ब्रॉड बैंड पगफूल डिजाइन

यह पगफूल कुछ ज्यादा यूनिक है। जिसमें चांदी के तार की बजाय चांदी का चौड़ा नक्काशीदार बेल्ट दिया गया है। इसमें बारीक नक्काशीदार वर्क है, जिसे भारी और सुंदर बना रहा है। आप भी बेसिक से हटकर कुछ अलग सा चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories