Statement Earrings: ऑफर में खरीदें 18Kt स्टेटमेंट इयररिंग्स, हर फेस्टिवल में होगी आपके ऊपर नजर

Published : Oct 04, 2025, 04:36 PM IST
स्टेटमेंट इयररिंग्स

सार

Statement Earrings: कम दाम में स्टेटमेंट इयररिंग्स खरीदें। अमेज़न, मिंत्रा और मीशो से 18 कैरेट गोल्ड, गोल्ड प्लेटेड और फ्लोरल डिजाइन वाली इयररिंग्स पाएं। करवा चौथ और दिवाली फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए बेस्ट ऑफर।

Statement Earrings on offer: आप आसानी से कम दाम में स्टेटमेंट इयररिंग्स ऑनलाइन खरीद सकती हैं। फैंसी इयररिंग्स आपको करवा चौथ से लगाकर दिवाली के फेस्टिवल तक में काम आएंगी। इसमें आपको गोल्ड प्लेटेड से लगाकर 18 कैरेट गोल्ड तक में इयररिंग्स मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि किन वेबसाइट की मदद से कम दाम में फैशनेबल इयररिंग्स खरीदे जा सकते हैं।

18 कैरेट गोल्ड फ्लोरल इयररिंग्स डिजाइन 

फ्लोरल डिजाइन के 18 कैरेट गोल्ड इयररिंग्स देखने में हैवी लग रहे हैं। अमेजन में ऐसे इयररिंग्स आपको 37% ऑफ के बाद ₹6,623 में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे इयररिंग्स साड़ी से लेकर ड्रेस तक में खूब जमते हैं। इयररिंग्स में किसी भी तरह के जेमस्टोन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें। 

18K Gold Plated Floral Petal Cascade

18 कैरेट गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स देखने में काफी सुंदर लग रहे हैं। ऐसी इयररिंग्स में फ्लोरल चांदबाली लुक क्रिएट किया गया है। 13 सेंटीमीटर लेंथ वाले स्टेटमेंट इयररिंग्स आप 60% ऑफ के बाद 577 रुपये में मिंत्रा से खरीद सकते हैं। इसे आप साड़ी के साथ पहनें या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ, सभी में यह सुंदर लगेंगे। ब्रास मेटल से बने फ्लोरल डिजाइन के इयररिंग्स आपकी ज्वेलरी बॉक्स को सजा देंगे। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।

और पढ़ें: Kaudi Jewellery: दूसरों से दिखेंगे बिल्कुल अलग! फेस्टिवल में ट्राय करें कौड़ी ज्वेलरी

Gold-Plated Oversized Floral Statement Earrings

फ्लोरल डिजाइन में अगर सस्ते इयररिंग्स चाहिए, तो आप गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स मीशो से खरीद सकती हैं। स्टड डिजाइन वाले फ्लोरल इयररिंग्स गोल्ड प्लेटेड या कि पानी चढ़े हुए हैं। इसमें किसी भी तरह के स्टोन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ओवरसाइज्ड स्टड्स आपके कानों को स्टेटमेंट लुक देंगे और पार्टी वियर में खूबसूरत दिखेंगे। आप 20% ऑफ के बाद मात्र 162 रुपये में गोल्ड प्लेटेड स्टड्स खरीद सकती हैं। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइड से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

और पढ़ें: करवा चौथ पर बनवाएं 10K में नथ, देखें लाइटवेट ट्रेंडी डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट