
Fancy Hasli Design for Karwa Chauth: करवा चौथ की तैयारी लगभग लोगों ने शुरू कर दी है, ऐसे में अगर आपने भी शुरू कर दी है, लेकिन जूलरी में क्या पहनें ये सोच रहे हैं, तो ये लेख सिर्फ आपके लिए ही है। करवा चौथ में महिलाओं का रेड साड़ी, सूट, लहंगा या फिर दूसरा एथनिक आउटफिट पहनना तो मेंडेटरी है। ऐसे में अगर आप भी लाल साड़ी पहनने वाली हैं, तो इस बार गले में गोल्ड या चोकर जूलरी नहीं पहनें हसली की ये शानदार डिजाइन। हसली नेकलेस दिखने में ही नहीं पहनने के बाद बहुत खूबसूरत और क्लासी लगेगी। आर्टिफिशियल हसली के ये पैटर्न और डिजाइन आपको 1000 रुपये के अंदर मिल जाएगी और पहनने में भी बहुत कमाल की लगेगी।
मिनी पेंडेंट वाली हसली की ये डिजाइन देखने में बहुत सुंदर और हूबहू गोल्ड की बनी पीस लग रही है। इस तरह की हसली लाल साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा देती है। हसली की सुंदरता बढ़ाने के लिए बीच में छोटी सी गोल पेंडेंट भी बनी है, जो काफी सुंदर लग रही है। ये दिखने में न ज्यादा हैवी है और बड़ी, इसे आसानी से हर कोई कैरी कर सकता है।
ट्रेडिशनल सिल्वर हसली की ये खूबसूरत डिजाइन आजकल कॉटन और लिनन साड़ी के साथ काफी ज्यादा पहनी जाती है। अगर आफ करवा चौथ में ज्यादा हैवी लुक नहीं ले रहे हैं और सिंपल रेड कलर में कॉटन साड़ी पहन रहे हैं, तो ये जूलरी करेगी आपक लुक कंप्लीट।
इसे भी पढ़ें- करवा चौथ में सोना चांदी नहीं, चुनें टीवी की किंजल सी 4 फैंसी ज्वेलरी डिजाइन
राजस्थानी स्टोन वर्क वाली हसली की ये शानदार डिजाइन भी बहुत कमाल की है। ये डिडाइन दिखने में रॉयल, एलिगेंट और क्लासी पीस है और पहनने के बाद गले की शाइन ही नहीं पूरे लुक को चमका देती है।
हसली में एवग्रीन स्टाइल देख रही हैं, तो इससे बढ़िया कुछ और नहीं आप इस तरह के शानदार स्टाइल में मीनाकारी हसली की कुंदन और पर्ल के काम वाली डिजाइन को ले सकती हैं। ये पहनने में ही नहीं आपके साड़ी के ऊपर भी काफी स्टाइलिश लगती है।
इसे भी पढ़ें- करवा चौथ पर खुश होगी बीवी ! गिफ्ट करें 5 ग्राम सोने के टॉप्स