
अगर आप ऐसा मंगलसूत्र चाहती हैं जो मॉडर्न भी हो, एलीगेंट भी और हर आउटफिट के साथ मैच करे, तो डायमंड मंगलसूत्र बेस्ट ऑप्शन है। आजकल की महिलाएं हल्के, स्टाइलिश और डेली-वेयरेबल डिजाइन पसंद करती हैं जो ऑफिस, पार्टी और फेस्टिव हर मौके पर सुंदर लगें। यहां हम आपके लिए 5 ट्रेंडी डायमंड मंगलसूत्र डिजाइंस लेकर आए हैं, साथ ही इनकी शानदार प्राइस रेंज भी है ताकि आपकी खरीदारी आसान हो जाएगी।
अगर आप मिनिमल और क्लासी लुक चाहती हैं, तो सॉलिटेयर डायमंड मंगलसूत्र परफेक्ट है। इसमें एक सिंगल डायमंड सेंटर में होता है और ब्लैक बीड्स पतली गोल्ड चेन में लगे होते हैं। ऑफिस और डेली वियर के लिए ऐसे डिजाइंस परफेक्ट रहते हैं। इसे आप 18KT में सिर्फ ₹18,000 – ₹28,000 में खरीद सकती हैं। वहीं लैब ग्रोन डायमंड ऑप्शन में कम कीमत भी मिल सकती है।
और पढ़ें - 6 स्टोन स्टडेड सिल्वर पायल डिजाइंस, बेसिक कीमतों में खरीदें
बार डिजाइंस, आजकल मॉडर्न और स्लीक लुक देती है। इसमें स्ट्रैट लाइन में कई छोटे डायमंड लगे रहते हैं। ये हर किसी आउटफिट में सूट करेगा। आप वेस्टर्न वियर, फॉर्मल्स, पार्टी वियर में इसे पहन सकती हैं। ये आपको सिर्फ ₹22,000 – ₹35,000 की कीमत में मिल जाएंगे।
₹25,000 – ₹40,000 की कीमत में आपको ऐसे हार्ट शेप पेंडेंट डायमंड मंगलसूत्र मिल जाएंगे। ये हमेशा रिलेशनशिप की मिठास दिखाते हैं। हार्ट शेप में डायमंड सेटिंग और बीच में गोल्ड वर्क होता है। ये न्यूली मैरिड लुक और गिफ्ट के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
और पढ़ें - डेली वियर में लगें वजनदार, पहनें गोल्ड प्लेटेड इयररिंग सेट
यह डिजाइन अनंत प्रेम और कनेक्शन का प्रतीक है। आपको एकबार जरूर इस तरह का इन्फिनिटी डिजाइन मंगलसूत्र ट्राय करना चाहिए। इसमें छोटा, डेलिकेट और बेहद ट्रेंडिंग ऑप्शन आपको मिल जाएगा। जो लड़कियां सटल एलिगेंस चाहती हैं उनको ये आजमाना चाहिए। ये आपको 14Kt गोल्ड में सिर्फ ₹20,000 – ₹32,000 में मिल जाएंगे।
अगर आप ट्रेडिशनल और मॉडर्निटी दोनों चाहती हैं, तो ये बेस्ट है। इसमें डायमंड के साथ गोल्ड मल्टी-लेयर इलिमेंट्स भी होते हैं। शादी, पूजा और फैमिली फंक्शन में आप इनको वियर कर सकती हैं। ये आपको ₹35,000 – ₹60,000 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।