डायमंड टेनिस ब्रेसलेट्स 2025 के टॉप फैशन में शुमार, क्या आपने किया ट्राय?

Published : Dec 18, 2025, 06:22 PM IST
डायमंड टेनिस ब्रेसलेट्स

सार

Diamond tennis bracelets trends: डायमंड टेनिस ब्रेसलेट 2025 की सबसे ट्रेंडिंग ज्वेलरी में शामिल रहे। इंटरलॉक्ड वर्क, क्लासिक रो, मिक्सड कट और कलरफुल स्टोन वाले टेनिस ब्रेसलेट्स ने महिलाओं के लुक को एलिगेंट और ग्लैमरस बनाया। 

डायमंड टेनिस ब्रेसलेट साल 2025 में काफी पॉपुलर ट्रेडिंग ज्वेलरी रहे। ब्रेसलेट की चमक के साथ सोबर लुक को लोगों ने पसंद किया। यह सिंपल के बावजूद एलिगेंट और ग्लैम लुक देते हैं। डायमंड टेनिस ब्रेसलेट भले ही महंगे आते हो लेकिन रीगल लुक के लिए लोगों ने इन्हें खरीदा। आइए जानते हैं डायमंड टेनिस ब्रेसलेट के कुछ डिजाइंस के बारे में, जो लोगों की पसंद बने।

क्लासिक रो डिटेल टेनिस ब्रेसलेट

क्लासिक रो डिटेल टेनिस ब्रेसलेट समान आकार के छोटे डायमंड से बने होते हैं। ब्रेसलेट में एक ही तरह की कटिंग होती है। यह पार्टी से लगाकर रोजाना वियर के लिए पसंद किए गए। ऐसे ब्रेसलेट खरीदकर आप आप एथनिक से लेकर वेस्टर्न वियर तक में पहन सकती हैं।

डायमंड्स इंटरलॉक्ड टेनिस ब्रेसलेट

डायमंड्स इंटरलॉक्ड वर्क के साथ सेट किया गया ग्लैमरस और रिच फिनिश लुक वाला थ्रेडेड या इंटरलॉकड टेनिस ब्रेसलेट भी खूब पसंद किया गया। ऐसे ब्रेसलेट इवेंट और स्पेशल ऑकेजन के लिए आईडियल  रहे। आप भी न्यू लुक को इनहेंस करने के लिए अपने ज्वेलरी बॉक्स में ऐसे ब्रेसलेट रख सकती हैं। अगर बजट ज्यादा नहीं है तो अमेरिकन डायमंड में ऐसे ब्रेसलेट खरीदें और हाथों को सजाएं और लोगों से तारीफे पाएं। 

मिक्सड कट टेनिस ब्रेसलेट

 

राउंड, प्रिंसेस और बैगुएट कट डायमंड्स का मिक्स लुक टेनिस ब्रेसलेट में खूब पॉपुलर रहा। ऐसे ब्रेसलेट्स में डायनेमिक और शाइनी लुक महिलाओं ने पसंद किया। फैशन-फॉरवर्ड स्टाइल के लिए मिक्सड कट टेनिस ब्रेसलेट को पहली पसंद बनाया गया।

और पढ़ें: 7 New Toe Ring Designs जो आपके पैर की खूबसूरती को दें स्टाइलिश टच

कलर्ड स्टोन टेनिस ब्रेसलेट

साल 2025 में सिर्फ डायमंड टेनिस ब्रेसलेट ही नहीं बल्कि कलरफुल स्टोन टेनिस ब्रेसलेट भी पसंद किए गए। ड्रेस से मैचिंग कलर वाले स्टोंस को महिलाओं ने पर्फेक्ट तरीके से मैच कराया और अपने लुक को ख़ास बनाया। अगर आपके ज्वेलरी बॉक्स में ऐसे ब्रेसलेट नहीं हैं, तो आज ही कम दामों में खरीदे हैं और खुद को गॉर्जियस बनाएं।

और पढ़ें: Silver Earrings: चंकी विद चार्म ! लाडो को दें सिल्वर इयररिंग्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Silver Earrings: चंकी विद चार्म ! लाडो को दें सिल्वर इयररिंग्स
भतीजे के छठी पर बुआ लुटाए प्यार, पहनाएं सिल्वर ब्रेसलेट के लग्जरी पीस