
Silver Price Hits ₹2 Lakh: सोना और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन चांदी में ज्यादा तेजी इन दिनों देखने को मिली है। बुधवार (17 दिसंबर) को इसने कमाल कर दिया। देश के सर्राफा बाजार में पहली बार इसकी कीमत 2 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गई। ऐसा घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत मांग के चलते हुआ है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 16 दिसंबर को चांदी की कीमत 1,91,975 रुपए प्रति किलो थी। 17 दिसंबर को इसमें रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी की कीमत 8,775 रुपए की छलांग लगाकर 2,00,750 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। एमसीएक्स पर चांदी पहली बार 2 लाख रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस साल रिटर्न की बात करें तो चांदी ने जबरदस्त निवेशकों को रिर्टन दिया है। साल2026 में भी यह अच्छा रिटर्न देने वाली है, ऐसा कहा जा रहा है।
चांदी ने साल 2025 में जबरदस्त रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 2025 को चांदी का भाव 86,055 रुपए प्रति किलो था। इस साल अब तक चांदी की कीमत में 1,14,695 रुपए यानी करीब 133.28% की बढ़ोतरी हुई है। जानकारों की मानें तो साल 2026 में इसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ेगी। सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोने के दाम बुधवार को 936 रुपए बढ़कर 1,31,777 रुपए के स्तर पर पहुंच गए।
और पढ़ें: ₹1 लाख में रॉयल गोल्ड कुंदन कड़ा, गोद भराई में रानी सी लगेगी बिटिया
चांदी खरीदना आपके उद्देश्य पर निर्भर करता है, लेकिन निवेश के लिहाज से सबसे बेहतर विकल्प 999 फाइन सिल्वर माना जाता है, जो सिल्वर बार या कॉइन के रूप में मिलता है। इसमें मिलावट नहीं होती, मेकिंग चार्ज कम होता है और जरूरत पड़ने पर इसे बेचना भी आसान रहता है। अगर आप ऑनलाइन और सुरक्षित तरीका चाहते हैं, तो डिजिटल सिल्वर भी अच्छा ऑप्शन है। ज्वेलरी के लिए 92.5 स्टर्लिंग सिल्वर ली जाती है। लेकिन निवेश के लिए यह फायदेमंद नहीं माना जाता है।
सबसे पहले शुद्धता (Purity) जरूर जांचें। निवेश के लिए हमेशा 999 फाइन सिल्वर लें और उस पर हॉलमार्क या सर्टिफिकेशन होना चाहिए। दूसरा, वजन और कीमत ध्यान से देखें और बिल जरूर लें, ताकि बाद में बेचने या एक्सचेंज करने में परेशानी न हो। तीसरा, मेकिंग चार्ज समझें। सिल्वर बार और कॉइन पर मेकिंग चार्ज कम होता है, जबकि ज्वेलरी पर ज्यादा। इसके अलावा बाजार भाव जरूर चेक करें और कोशिश करें कि भरोसेमंद ज्वेलर या ऑथराइज्ड प्लेटफॉर्म से ही खरीदारी करें।
इसे भी पढ़ें: सुराही सी गर्दन करनी है फ्लॉन्ट, पहनें आलिया भट्ट सी चोकर नेकलेस डिजाइंस