Silver Necklace: रॉयल शाइन 2K में ! डायमंड-लुक सिल्वर नेकलेस

Published : Dec 16, 2025, 05:21 PM IST
silver necklace design

सार

925 Silver Necklace Designs: सिल्वर नेकलेस स्टाइल और एलिगेंसी एक साथ देते हैं। आप सोने का हार खरीदने का बजट नहीं है तो यहां देखें चांदी के नेकलेस के लेटेस्ट डिजाइन जो एथनिक-वेस्टर्न से फॉर्मल लुक की शान बढ़ाएंगे। 

शादी, फंक्शन से लेकर डेली वियर के लिए महिलाओं के पास एक से बढ़कर एक ज्वेलरी सेट होते हैं, लेकिन जब बात अनमैरिड गर्ल्स की आती है तो ये काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है। उन्हें समझ नहीं आता कि वह गोल्ड, सिल्वर या डायमंड में किसे चुनें। आप भी अपने लिए जूलरी खरीदने की सोच रही है लेकिन बजट भी ज्यादा नहीं है तो परेशान या हताश होने की बजाय ये आर्टिकल देखें। दरअसल, आज हम आपके लिए 2000 रु की रेंज में आने वाले Silver Necklace की बेहतरीन रेंज लेकर आए हैं, जो सूने गले को भरा दिखाएंगे और हटकर लुक भी देंगे। इन्हें वेस्टर्न-एथनिक हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से वियर किया जा सकता है, तो चलिए जानते है एक ही हार से कमाल का स्टाइल देने वाले सिल्वर नेकलेस के लेटेस्ट डिजाइन।

सिल्वर चेन नेकलेस

सिल्वर और ऑक्सीडाइज्ड शेड में आने वाला ये सिल्वर नेकलेस ट्रेडिशनल ड्रेस को और भी खास बना देगा। वैसे तो ये बेहद सोबर डिजाइन में आता है, लेकिन साथ में अटैच बड़ा सा पेंडेंट लुक कंप्लीट कर कर रहा है। ये आपको क्लासी और स्टेटमेंट एहसास देने में कमी नहीं रखेगा। डिटेलिंग की बात करें तो इसे यहां सिंपल की बजाय बोहो चिक चेन चेन है, जो ओपनवर्क फिलिग्री लॉकेट से अटैच है। ये पारंपरिक और विंटेज स्टाइल वाइब दे रहा है। आप इसे प्रिंटेड-कॉटन साड़ी के साथ डेली वियर के लिए विकल्प है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 रु तक इसके ढेरों डिजाइन मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Earrings for Women: शाहीपन में शालीनता, पहनें बुगादी इयरिंगस

सिल्वर चोकर नेकलेस

यदि आप बॉडी और फैशन के हिसाब से ज्वेलरी खरीदने में अक्सर कन्फ्यूज हो जाती हैं तो क्लोसेट में सिल्वर चोकलेस जरूर रखें। ये ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच के आता है। तस्वीर में तो सिंपल चांदी चिक फ्लावर पर दिखाया है, लेकिन हूबहू डिजाइन मल्टी कलर स्टोन पर भी मिल जाएगी। अगर प्योर सिल्वर का बजट नहीं है तो Silver Plated पर भी ये खरीदा जा सकता है। आप इसे मैचिंग इयररिंग्स के साथ बाय करें, जो सेसी और सुंदरता एक साथ देगा।  

ये भी पढ़ें- Gold Ring: स्वैग से करें बेबी का स्वागत, नानी दें सोने की अंगूठी

मिनिमल सिल्वर नेकलेस

ऑफिस जाती हैं तो ज्यादा भारी भरकम डिजाइन ओवर लगेगा। इसकी बजाय आप 2025 की Minimal Jewellery में इन्वेस्ट कर सकती हैं। तस्वीर में पतली सी चेन पर अलग-अलग तरह दो लॉकेट अटैच किए गए हैं, जो 20+ से 30 साल वर्क की गर्ल्स और महिलाओं के लिए परफेक्ट है। आप इसे हर रोज पहनने के साथ वेस्टर्न वियर के साथ फ्लॉन्ट करें। ऑनलाइन स्टोर्स जैसे Giva-तनिष्क से लेकर नजदीकी सुनार के यहां इसकी ढेरों वैरायटी बजट के हिसाब से मिल जाएंगी।

लीफ चेन नेकलेस, सिल्वर

1k में एलिगेंट और क्लासिक डिजाइन पर आने वाला सिल्वर नेकलेस को विकल्प बनाया जा सकता है। यहां बीच में छोटा सा लॉकेट क्लोवर स्टाइल में जुड़ा है, जो बिल्कुल पत्ती जैसा लुक दे रहा है। साथ में व्हाइट पर्ल है, जो और भी प्यारा है। ये डेंटी और फेमिनिन लुक के लिए परफेक्ट च्वाइस है। इसके साथ ही तस्वीर में की चेन नेकलेस- ज्योमेट्रिक पेंडेंट है जिसे पसंद के हिसाब से ऑप्शन बनाएं। ये डेलिकेट, कंटेप्रेरेरी और मॉडर्न डिजाइन का बेस्ट एक्जाप्ल है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

साउदी गोल्ड कितना सस्ता? 22kt का 10 ग्राम सोना इतने कम में खरीदें
Gold Ring: स्वैग से करें बेबी का स्वागत, नानी दें सोने की अंगूठी