
जब भी गोल्ड जूलरी की बात होती है, तो साउदी गोल्ड का नाम अपने आप सामने आ जाता है। भारत में लोग अक्सर कहते हैं कि सऊदी अरब से सोना सस्ता मिलता है और वहां की जूलरी की क्वालिटी भी बेहतरीन होती है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर साउदी गोल्ड जूलरी भारत के मुकाबले इतनी सस्ती क्यों होती है, और वहां 22KT का 10 ग्राम सोना कितने में मिल जाता है? आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरी वजह।
सऊदी अरब दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सोने की ट्रेडिंग बड़े स्तर पर होती है। वहां सोने पर GST या वैट जैसा भारी टैक्स नहीं लगता, जबकि भारत में गोल्ड पर 3% GST और मेकिंग चार्ज अलग से देना पड़ता है। यही सबसे बड़ी वजह है कि सऊदी में गोल्ड का रेट भारत के मुकाबले कम नजर आता है।
इसके अलावा, सऊदी अरब में गोल्ड जूलरी का मेकिंग चार्ज भी बहुत कम होता है। वहां ज्यादातर जूलरी वजन के हिसाब से बिकती है, न कि डिजाइन और ब्रांड के नाम पर। यही कारण है कि कस्टमर को प्योर सोना ज्यादा और एक्स्ट्रा चार्ज कम देना पड़ता है।
और पढ़ें - सेकंड स्टड इयररिंग, कान के ऊपर सजाएं 6 वाइट स्टोन डिजाइंस
आमतौर पर सऊदी अरब में 22KT गोल्ड की कीमत इंटरनेशनल गोल्ड रेट के काफी करीब होती है। इंडियन बाजार की तुलना में यहां 10 ग्राम सोना लगभग ₹3,000 से ₹6,000 तक सस्ता पड़ सकता है (रेट समय और मार्केट के अनुसार बदलता रहता है)। अगर भारत में 22KT 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग ₹65,000–₹70,000 के आसपास है, तो सऊदी में यही सोना ₹60,000–₹64,000 के रेंज में मिल सकता है। यही वजह है कि एनआरआई और विदेश से आने वाले लोग सऊदी गोल्ड खरीदना फायदेमंद मानते हैं।
और पढ़ें - अंकिता लोखंडे के 6 आर्टिफिशियल नेकलेस, इतने में खरीदें जूलरी सेट
जी हां, आप साउदी से सोना ला सकते हैं लेकिन कुछ शर्तों के साथ। भारत सरकार के नियमों के अनुसार, विदेश से आने वाले यात्री सीमित मात्रा में गोल्ड ही बिना ज्यादा टैक्स के ला सकते हैं। तय सीमा से ज्यादा सोना लाने पर कस्टम ड्यूटी देनी होती है। इसलिए सऊदी से गोल्ड खरीदते समय बिल और प्यूरीटी सर्टिफिकेट संभालकर रखना जरूरी है। हालांकि सस्ती कीमत देखकर जल्दबाजी न करें। हमेशा 22KT की स्टैम्पिंग और वजन की जांच करें। साथ ही, भारत लाते समय कस्टम नियमों की जानकारी जरूर लें ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो।