
करवाचौथ के दिन महिलाएं सुर्ख लाल साड़ी, हैवी ज्वेलरी और ट्रेडिशनल मेकअप में खुद को दुल्हन की तरह सजाती हैं। लेकिन हर बार पूरा हैवी गोल्ड या कुंदन सेट पहनना जरूरी नहीं है। आजकल पन्ना (Emerald) स्टोन स्टड इयररिंग्स ट्रेंड में हैं, जो आपके करवाचौथ लुक को रॉयल, सिंपल और किफायती बना देंगे। सिर्फ ₹500 की रेंज में मिलने वाले ये छोटे-छोटे ग्रीन स्टड्स आपके पूरे फेस को चमका देते हैं और किसी भी रेड या गोल्डन आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच बनाते हैं। यहां देखें पन्ना स्टोन इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस, जो आपके करवाचौथ लुक को कम बजट में भी क्वीन बना देंगे।
आजकल लोकल मार्केट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (जैसे Meesho, Flipkart या Ajio) पर ₹300-₹500 तक की रेंज में कई खूबसूरत डिजाइन मिल रहे हैं। यहां देखें कुछ टॉप डिजाइन स्टाइल्स हैं जो करवाचौथ के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे।
मिनी कुंदन पन्ना डिजाइन उन महिलाओं के लिए है जो परंपरा और ग्रेस को एक साथ पहनना चाहती हैं। गोल्ड प्लेटेड बेस पर छोटा पन्ना स्टोन और उसके चारों ओर कुंदन का हल्का घेरा इसे क्लासिक और टाइमलेस बनाता है। यह डिजाइन बनारसी साड़ी या रेड लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। बालों में गजरा और माथे पर सिंदूरी बिंदी लगाकर पहनेंगी तो लुक में तुरंत ब्राइडल फील आ जाएगा।
और पढ़ें - बीवी को गिफ्ट दें हैंडमेड लाख बैंगल, 1K में लें करवाचौथ गिफ्ट
छोटे फूल की तरह यह डिजाइन तैयार किया जाता है, जिसमें बीच में पन्ना स्टोन और चारों तरफ व्हाइट क्रिस्टल्स की बॉर्डर होती है। जो महिलाएं हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं, लेकिन फिर भी फेस्टिव टच चाहती हैं, उनके लिए यह डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट है। क्रीम, पेस्टल या मिंट ग्रीन कलर की साड़ी या सूट के साथ यह स्टड बहुत खूबसूरत लगता है।
अगर आपका आउटफिट गोल्डन, रेड या क्रीम टोन में है, तो यह पन्ना-मोती वाला डिजाइन आपको बहुत एलिगेंट लुक देगा। मोती का बॉर्डर इसे थोड़ा रॉयल टच देता है, जबकि बीच में लगा ग्रीन पन्ना स्टोन पूरी ज्वेलरी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाता है। ये छोटे बालों या जूड़े के साथ यह डिजाइन बहुत एलीगेंट लगता है। इससे फेस डिफाइन होता है और मेकअप उभारता है।
और पढ़ें - किफायती भी क्लासी भी, 3 ग्राम गोल्ड में खरीदें Evergreen Stud
अगर आप ऑफिस जाने वाली महिला हैं या कुछ बहुत सटल लेकिन फेस्टिव पहनना चाहती हैं, तो यह चौकोर डिजाइन आपके लिए है। सिर्फ एक सिंगल ग्रीन स्टोन वाला यह स्क्वेयर स्टड आपके करवाचौथ लुक में सादगी के साथ स्टाइल जोड़ देगा। इसे सिंपल बिंदी, न्यूड मेकअप और सिल्क की साड़ी के साथ पेयर करें। कम मेकअप में भी ये ग्लोइंग अपीयरेंस देगा।