Designer Lac Kada for Women: लाख की हैंडमेड बैंगल्स सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि आपके प्यार और साथ का प्रतीक बन सकती हैं। इस करवाचौथ पर बीवी को गिफ्ट में पहनाएं लाख बैंगल के ये 5 डिजाइंस।
करवाचौथ, शादीशुदा जिंदगी का सबसे खास त्यौहार माना जाता है। पूरे दिन व्रत रखने के बाद जब पत्नी चांद देखकर पति के हाथों पानी पीती है, तो उस पल की भावनाएं शब्दों में बयान नहीं की जा सकतीं। इसी खास दिन अगर पति अपनी पत्नी के हाथों में प्यार से कोई सुंदर सा गिफ्ट पहनाए, तो त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। अगर आप भी इस बार कम बजट में एक यादगार गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो हैंडमेड लाख की बैंगल्स (Lac Bangles) से बेहतर ऑप्शन कुछ नहीं हो सकता। ये ट्रेडिशनल संग स्टाइलिश भी लगते हैं। यहां देखें लेटेस्ट लाख बैंगल डिजाइंस।
राजस्थानी गोल्ड-पॉलिश लाख बैंगल विद स्टोनवर्क
इस डिजाइन में लाख की बेस पर हल्की गोल्ड पॉलिश की जाती है और ऊपर से सफेद या लाल स्टोन्स जड़े होते हैं। यह बैंगल्स ब्राइडल लुक देती हैं और किसी भी रेड, मरून या गोल्डन साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगती हैं। अगर आपकी पत्नी को थोड़ा हैवी ज्वेलरी लुक पसंद है, तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। इसे गिफ्ट बॉक्स में रखते समय एक छोटा “You are my Queen” वाला कार्ड रख दें। इससे इमोशनल इम्पैक्ट दोगुना हो जाएगा!

मल्टीकलर लाख बंगल्स स्टैक सेट
यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए है जिन्हें रोजाना कलरफुल चीजें पहनना पसंद है। इसमें 6, 12 या 24 बैंगल्स का पूरा स्टैक सेट मिलता है जिसमें हर बैंगल अलग रंग का होता है जैसे पिंक, ग्रीन, येलो, रेड, ब्लू। इसे आपकी पत्नी फेस्टिव के अलावा डेली वियर में भी पहन सकती है। प्लेन सूट, कॉटन कुर्ती या इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ आप इसे कैरी कर सकती हैं।
और पढ़ें - ऑफिस लुक को मिलेगा नया अंदाज, कॉर्पोरेट गर्ल्स पहनें ये 7 हूप इयररिंग
कुंदन वर्क लाख कड़ा डिजाइन
अगर आपकी पत्नी को क्लासी और रॉयल लुक पसंद है तो यह डिजाइन बेस्ट है। यह चौड़े कड़े (Broad Kada) की तरह होता है जिस पर कुंदन और मिरर वर्क लगा होता है। इसे अकेले एक-एक हाथ में पहन सकती हैं या दोनों हाथों में पहनकर ब्राइडल वाइब ले सकती हैं। यह डिजाइन करवा चौथ की पूजा या फोटोशूट में बहुत चमकता है।

मीनाकारी डिजाइन वाली लाख बैंगल
यह डिजाइन उन पत्नियों के लिए जो पारंपरिक और आर्टिस्टिक चीजों को पसंद करती हैं। इसमें लाख की बैंगल पर Enamel Colors से हैंडपेंटेड फ्लोरल या पत्ती के पैटर्न बनाए जाते हैं। रंग जैसे लाल, हरा, नीला और हल्का पीला इसमें काफी कॉमन हैं। अगर आपकी पत्नी को मंदिर ज्वेलरी या राजस्थानी और गुजराती स्टाइल पसंद है तो ये बेस्ट चॉइस हैं।
और पढ़ें - दूसरों से दिखेंगे बिल्कुल अलग! फेस्टिवल में ट्राय करें कौड़ी ज्वेलरी
पर्ल एम्बेलिश्ड लाख बैंगल्स
यह डिजाइन सबसे ज्यादा एलीगेंट और सोबर लुक देता है। बेस लाख की होती है, लेकिन पूरी बैंगल पर छोटे-छोटे मोती (PEARLS) या बीड्स लगाए जाते हैं। इसे ज्यादातर पत्नियां साड़ी, गाउन या प्लेन सूट के साथ मैच करती हैं। ये डिजाइन किसी भी उम्र की महिला पर अच्छा लगता है चाहे वो 22 साल की हो या 45 की!
