करवा चौथ में बीवी को दें 4 गोल्ड प्लेटेड हैंड कफ के फैंसी डिजाइन, तारीफों के बांधेगी पुल!

Published : Oct 08, 2025, 03:29 PM IST
हैंड कफ के फैंसी डिजाइन

सार

Fancy designs of hand cuffs: करवा चौथ पर पत्नी के लिए 500 से 1000 रुपये के अंदर हैंड कफ के फैंसी डिजाइन गिफ्ट करें। लटकन, फ्लोरल और स्टेटमेंट डिजाइन वाले हैंडकफ हाथों को भरा-भरा लुक देते हैं और हर साड़ी या सूट के साथ मैच करते हैं। 

Gold Plated Hand Cuffs: करवा चौथ के खास मौके पर अगर अब तक आप अपनी पत्नी के लिए गिफ्ट नहीं खरीद पाए हैं, तो कोई बात नहीं। आप ऑनलाइन या फिर लोकल मार्केट से 500 से 1000 रुपये के अंदर आसानी से गोल्ड प्लेटेड हैंड कफ खरीद सकते हैं। फैंसी हैंड कफ पहन कर हाथ भरे भरे भी दिखते हैं और लुक फैंसी बन जाता है। आइए जानते हैं लेटेस्ट हैंड कफ के फैंसी डिजाइन के बारे में।

लटकन वाले गोल्ड प्लेटेड हैंड कफ

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने ब्लैक कलर की साड़ी के साथ खूबसूरत लटकन वाला गोल्ड प्लेटेड हैंड कफ पहना है। हैंड कफ का खूबसूरत डिजाइन उनके ओवर ऑल लुक को एलिगेंट बना रहा है। करिश्मा तन्ना हैंड कफ से मैच करता हुआ झुमका और नेकलेस भी वियर किया है। आप ऐसा ही हैंड कफ बीवी को करवा चौथ में 500 रु के अंदर गिफ्ट कर सकते हैं।

प्लेन गोल्ड प्लेटेड हैंड कफ डिजाइन

अगर बीवी को सिंपल ज्वेलरी पसंद है, तो उसे डिजाइनर के बजाय या प्लेन हैंड कफ भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे हैंडकफ में किसी भी तरह का डिजाइन नहीं होता है। यह हैंडकफ ऑफिस लुक के ऊपर भी खूब जामते हैं।

स्टेटमेंट हैंडकफ डिजाइन

बॉल लटकन से सजे हैंडकफ में गोल्ड प्लेटेड के साथ ही सिल्वर प्लेटड लुक इसे खास बना रहा है। ऐसे हैंडकफ बीवी को गिफ्ट कर उसे सजा सकते हैं। साथ में बैंगल पहनने की जरूरत भी महसूस नहीं होगी। आप चाहे तो करवा चौथ में हैंड कफ के साथ मैचिंग इयररिंग्स भी गिफ्ट करें। 

और पढ़ें: 5+ ब्लाउज डिजाइंस बनवाएं, करवाचौथ पर हर साड़ी संग होंगे मैच

18Kt फ्लोरल हैंड कफ डिजाइन

अगर आप चाहते हैं कि बीवी का हाथ भरा-भरा दिखे, तो उसे फ्लोरल डिजाइन के 18 कैरेट हैंड कफ खरीद कर दें सकते हैं। ऐसे हैंडकफ मेंआपको डिफरेंट डिजाइन मिल जाएंगे, जो हाथों को सजा देंगे। वाटरप्रूफ हैंड कफ गोल्डन ज्वेलरी के साथ आसानी से मैच कराए जा सकते हैं।

और पढ़ें:  Google Gemini का टच और लव इमोशन, करवा चौथ पर इन प्रॉम्ट से पाएं परफेक्ट पिक्चर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन