
सोने का भाव (Gold's Rate Today) दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हर किसी के लिए गोल्ड इयररिंग्स बनवाना किसी पहाड़ से कम नहीं है। अगर आप भी इयररिंग्स (Earrings) बनवाने की सोच रही हैं तो क्यों कुछ अलग पहना जाए। स्टड, से लेकर झुमका हर कोई पहनता है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ अलग और यूनिक लाएं हैं। यहां देखें ट्रेडिशनल और फैशन का मेल देने वाले नेपाली गोल्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट और फैंसी डिजाइन। जिसे पहन महफिल में शान के साथ इज्जत भी बढ़ेगी।
सोने के झुमका से हटकर इस तरह के आधे चांद पर गोल्ड इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ये 10 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे। इसे पेंच के साथ पहनें। इसमें सोने की पत्तियों के साथ नग का काम है। जो वाकई बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है। यदि आप स्टड+झुमका स्टाइल एक साथ चाहती हैं तो इसे बनवाना बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।
हर रोज के लिए हैवी इयररिंग्स कोई नहीं पहनता है। ऐसे में स्टाइल के साथ मजबूती देखते हुए टॉप्स वाले सोने के स्टड कैरी करें। इसे प्योर गोल्ड पर सोबर डिजाइन में बनवाया गया है। पर इसे नग, रत्न और मोतियों के साथ भी तैयार करवाया जा सकता है। ये 6-7 ग्राम में बन जाएंगे।
नेपाली दुल्हनों के साथ एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल ज्वेलरी होती है। इन्हीं में से एक है राउंड शेप गोल्ड इयररिंग्स। वैसे तो प्लेन से लेकर भारी डिजाइन में आते हैं लेकिन आप इसमें थोड़ा सा मॉर्डन ट्विस्ट जोड़ते हुए फ्लोरल डिजाइन पर खरीद सकती हैं। ये 5-8 में मिल जाएंगे। अगर ऐसी इयररिंग्स कैरी कर रही हैं तो गले की ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमल रखें। वरना लुक खिलकर नहीं आएगा।
नेपाल में माछा इयररिंग्स ट्रेडिशनल ज्वेलरी है। इसमें मछली आकृति बनी होती है। घुंघरू, लटकन से ऊब चुकी हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए इसे विकल्प बनाएं। ये टॉप्स के साथ स्टड और हूप में मिल जाएगा। इन्हें कस्टमाइज कराना ज्यादा बेहतर रहेगा।
कम वजन में भारी लुक चाहिए तो इस तरह के सिलेंडर इयररिंग्स बहुत प्यारा लुक देंगे। ये डेली यूज से पार्टी-फंक्शन में भी पहनें जा सकते हैं। ऐसी डिजाइन सुनार से ऑर्डर देकर बनवाएं तो ज्यादा बढ़िया रहेगा।