दोस्त की शादी में लगेंगी अप्सरा! पहनें 'हाउसफुल 5' की नरगिस जैसी स्टाइलिश ज्वेलरी सेट

Published : Jun 06, 2025, 03:47 PM IST
Nargis Fakhri

सार

Nargis Fakhri Fashion:हाउसफुल 5 की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी बेहद हसीन हैं। एथनिक ड्रेस के साथ वो जिस तरह से ज्वेलरी स्टाइल करती हैं, उसे देखकर लाखों लड़कियां प्रेरणा लेती हैं। तो चलिए दिखाते हैं उनके कुछ ज्वेलरी लुक, जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Nargis Fakhri Fashion: शादी का सीजन हो और बेस्ट फ्रेंड की शादी हो, तो लुक से कोई समझौता नहीं चलेगा। हर लड़की चाहती है कि उसकी एंट्री ऐसी हो कि सबकी नजरे बस उसी पर टिकी रहें। अगर आप भी दोस्त की शादी में सबसे खास दिखना चाहती हैं, तो हाउसफुल 5(Housefull 5) की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी से इंस्पायर्ड ज्वेलरी ट्राई करें।

नरगिस का लुक ग्लैमरस के साथ-साथ रॉयल टच भी देता है। उन्होंने जो ज्वेलरी पहनी है वो पारंपरिक और मॉर्डन डिजान्स का परफेक्ट मिक्स है। उनका चोकर सेट,नेकलेस सेट, मांगटीका, स्टड इयररिंग्स और हैवी रिंग्स किसी भी फेस्टिव या वेडिंग फंक्शन में रॉयल फील देते हैं।

नरगिस फाखरी ने कच्ची हल्दी कलर का हैवी वर्क लहंगा पहना है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने पर्ल जड़े चोकर और हैवी इयररिंग्स को स्टाइल किया है। चूड़ी की जगह उन्होंने दोनों हाथों में कंगन पहना है और बिग साइज की रिंग को जोड़ा है। इस लहंगे के साथ उनका ज्वेलरी लुक काफी खूबसूरत और ट्रेडिशनल लग रहा है।

मांगटीका और मल्टीलेयर नेकलेस को बनाया यूएसपी

नरगिस फाखरी ने रेड लहंगा लुक को कंप्लीट करने के लिए बड़े साइज वाला मागंटीका पहना है। इसके साथ गले को हैवी नेकलेस से सजाया है। कुंद, पर्ल और ग्रीन स्टोन नेकलेस पहनकर वो महारानी लुक दे रही हैं। 

इयररिंग्स का चलाएं जादू

इस तस्वीर में अदाकारा ने अपने खूबसूरत लहंगा को फ्लॉन्ट करने के लिए मिनिमल ज्वेलरी लुक चुना है। उन्होंने खूबसूरत इयररिंग्स  पहना है और हाथों में मल्टीलेयर नग वाली चूड़ी पहनी है। आप भी अपने दोस्त की शादी में इस लहंगा लुक को क्रिएट कर सकती हैं।

 

 

एमराल्ड ग्रीन स्टोन इयररिंग्सऔर नेकलेस

कलरफुल स्टोन ज्वेलरी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। नरगिस की तरह एमराल्ड या रूबी स्टोन नेकलेस और इयररिंग्स पहनें जो आपके पूरे लुक को ग्रेस दे।अगर आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल का कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो नरगिस की ज्वेलरी स्टाइल परफेक्ट है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन