सार
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे नरगिस फाखरी को किस करते नजर आ रहे हैं। कट कहने के बाद भी वरुण किस करते रहे जिसके कारण फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Bollywood star Varun Dhawan) अपनी एक्टिंग से लाखों फैंस का दिल जीत चुके हैं। कॉमेडी, रोमांस हर तरह की फिल्मों में काम करने वाले वरुण धवन, फैंस को इम्प्रेस करने में आगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले वरुण, फिटनेस के मामले में भी पीछे नहीं हैं। अक्सर उनके वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींचते हैं। अब वरुण धवन का एक किसिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वरुण धवन, बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) को किस कर रहे हैं। डायरेक्टर ने कट कह दिया फिर भी वरुण किस करना बंद नहीं करते। इसे देखकर यूजर्स वरुण को ट्रोल करने में लगे हैं। एक्स अकाउंट पर वरुण और नरगिस फाखरी का वीडियो पोस्ट किया गया है। एक्टिंग में हद पार करने वाले वरुण धवन, डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी अपना काम जारी रखे हुए थे, ऐसा कैप्शन दिया गया है।
वायरल वीडियो में आप रोमांटिक सीन शूट होते देख सकते हैं। नरगिस फाखरी को धवन किस कर रहे हैं। पीछे से कट-कट की आवाज आ रही है। लेकिन धवन मानते नहीं। इसे देखकर नरगिस हंसती हैं। बाद में हकीकत में लौटकर धवन भी हंसते नजर आ रहे हैं।
माना जा रहा है कि यह 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'मैं तेरा हीरो' की शूटिंग का हिस्सा है। इस फिल्म में नरगिस फाखरी और इलियाना डीक्रूज लीड एक्ट्रेस थीं। यह वीडियो वायरल होते ही फिल्म की टीम ने वीडियो डिलीट करने को कहा है। वीडियो शेयर करने वाले असद ने कमेंट सेक्शन में यह जानकारी दी है। इस वीडियो ने शूटिंग सेट के माहौल और एक्टर्स के बीच की सीमाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोग वरुण के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। वरुण ओवरएक्टिंग करते हैं तो कुछ लोग ऐसे लोगों को बॉलीवुड से बाहर निकाल देना चाहिए, कहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक्ट्रेस को इससे शर्मिंदगी हुई होगी, तो दूसरे ने लिखा कि नरगिस ने सब कुछ सह लिया, वरुण का व्यवहार हद से ज्यादा था। कुछ लोगों ने लिखा कि नरगिस भी इसे एन्जॉय कर रही थीं। वरुण सेट पर होने की बात भूल गए लगते हैं। एक्टर्स अपनी सीमाएं पार कर रहे हैं, ऐसे कई लोगों ने वरुण के व्यवहार की निंदा की है।
एक यूजर ने वरुण धवन के कुछ पुराने वीडियो पोस्ट किए हैं। इनमें वरुण कई एक्ट्रेस के साथ अजीबोगरीब व्यवहार करते दिख रहे हैं। कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट समेत कई एक्ट्रेस की कमर पकड़े हुए वरुण, कैमरे के सामने एक्ट्रेस को असहज करते दिख रहे हैं। वरुण धवन इंडस्ट्री में व्यस्त हैं। 2024 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुई हैं। वरुण एक फिल्म के लिए 12-15 करोड़ रुपये लेते हैं। 2010 में 'माई नेम इज खान' से बॉलीवुड में आए वरुण धवन, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से ज्यादा मशहूर हुए।