
Simple Lotus Jewellery Design for Onam Look: ओणम का त्योहार आने वाला है और मलयाली लोगों के लिए पर्व दिवाली से कम नहीं होता है। केरल में इसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। घर की साफ-सफाई, सजावट, रंगोली, 64 तरह के फूड आइटम ही नहीं महिलाएं इस त्यौहार में बहुत ही खूबसूरती से तैयार भी होती हैं। बता दें कि अब ओणम न सिर्फ केरल में मनाया जाता है, बल्कि इसे साउथ इंडिया के और भी दूसरे शहर, ऑफिस और घरों में मनाया जाता है। अगर आप भी ओणम उत्सव का हिस्सा बनने वाले हैं, तो आज हम आपके लुक को ब्यूटीफुल बनाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स देंगे। इस त्योहार में न सिर्फ साड़ी, मेकअप और हेयरस्टाइल से सुंदर दिख सकते हैं, बल्कि सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए जूलरी भी बहुत जरूरी है। आज के इस लेख में हम आपके साथ लोटस जूलरी के कुछ बेहतरीन डिजाइन शेयर करने वाले हैं, जिसे आप ओणम में पहन सकती हैं।
लोटस नेकलेस आपको सिंपल से लेकर हैवी साड़ी के लिए मिल जाएगा। इस तरह के डिजाइन सिल्क या फिर कसवु साड़ी के साथ बहुत कमाल लगती है। बारीक या फिर हैवी लुक में आपको ये डिजाइन मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- कसावु साड़ी में लगेंगी ब्यूटीफुल, खाली हाथों में पहनें मैचिंग के थ्रेड बैंगल्स
लोटस नथ भी ओणम में आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। लोटस फ्लावर के साथ आपको कई सारे डिजाइन और पैटर्न आपको नथ में मिल जाएगा। इस तरह का नथ आपकी सुंदरता में नयापन ही नहीं चार चांद भी लगा देगी।
लोटस इयर कफ की इस तरह से डिजाइन आजकल सोशल मीडिया में बहुत ट्रेंड में है। इस तरह के डिजाइन न सिर्फ आपको ट्रेंडी लुक देगा बल्कि ये बजट में आ जाएगी। साड़ी हो या लहंगा इस तरह की इयररिंग बहुत ही प्यारी लगेगी।
इसे भी पढ़ें- ओणम में दिखना है परम सुंदरी, तो स्टाइल करें साउथ इंडियन जूलरी के फैंसी डिजाइन
लोटस मोटिफ्स के साथ इस तरह के इनविजिबल नेकलेस भी बहुत ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। अगर आपको ज्यादा हैवी और चमकीला भड़कीला डिजाइन नहीं पहनना है, तो आप इस तरह के लोटस नेकलेस पहन साड़ी की सुंदरता बढ़ा सकती हैं।