
Cloth Matching Earrings: ज्यादातर महिलाओं के ज्वेलरी बॉक्स में गोल्डन, सिल्वर या फिर जरकन इयररिंग्स होते हैं। आप ऐसे इयररिंग्स के अलावा भी अपने ज्वेलरी बॉक्स में फैंसी इयररिंग डिजाइन शामिल कर सकती हैं। आप आम डिफरेंट कलर वाली ज्वेलरी शामिल करें, जिससे अपने आउटफिट्स या एथनिक वेयर के साथ आसानी से मैच करा सके। अगर अब तक आपने ऐसा नहीं किया है, तो आप यहां पर सिंपल टिप्स ले सकती हैं। जानिए कैसे फेस्टिवल के सीजन में कपड़ों से मैच करते हुए इयररिंग्स डिजाइन पहने जा सकते हैं।
अगर आपने फेस्टिवल में सफेद, क्रीम या फिर आइवरी साड़ी पहनी है, तो उसके साथ आप आसानी से सफेद मोतियों वाले इयररिंग्स पहन सकती हैं। चाहे तो सफेद मोतियों से बनी बाली पहने या फिर ड्रॉप इयररिंग्स। यह दोनों ही आपके लुक को परफेक्ट बना देंगे। अपने ज्वेलरी बॉक्स में सफेद मोती के इयररिंग्स मात्र 200 रु के अंदर खरीदें।
और पढ़ें: हर आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच! दुर्गा पूजा के लिए देखें बिछिया के ट्रैंडी डिजाइन्स
अगर आपने एंब्रायडरी पीले रंग का सूट पहना है, तो सफेद और पीले रंग से तैयार किए गए चांदबाली इयररिंग्स या झुमके पहन सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आपके कपड़ो के साथ आसानी से मैच हो जाएंगे और आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। ज्वेलरी बॉक्स में कॉमन कलर इयररिंग्स जैसे कि हरा, नीला, लाल, पीला आदि जरूर शामिल करें।
अगर आपको अलग-अलग कलर के इयररिंग्स नहीं खरीदने हैं तो आप मल्टीकलर स्टोन वाले ड्रॉप इयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स में दो से तीन कलर होते हैं, जो आसानी से डिफरेंट कलर की ड्रेस के साथ मैच कराए जा सकते हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको ₹500 के अंदर मिल जाएंगे।
और पढ़ें: नवरात्रि 2025 में दिखेंगी रूप की रानी, साड़ी-सूट संग पहनें लॉन्ग झुमका डिजाइन