
Minimal Necklace Design for Traditional Outfit: आजकल हैवी डिजाइन से ज्यादा मिनिमल फैशन, मेकअप और जूलरी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। GenZ हो या फिर 90टे कीड हर किसी को हैवी और ओवर मेकअप या स्टाइल नहीं पसंद है। चूंकि त्योहारों का भी सीजन शुरु होने वाला है और ऐसे में लड़कियों ने तो अभी से तय कर लिया होगा कि उन्हें क्या पहनना है। आज के इस लेख में आपके साथ आपके आउटफिट को ट्रेंडी लुक देने के लिए मिनिमल जूलरी के कुछ ट्रेंडी डिजाइन लाए हैं। जूलरी के ये डिजाइन देखने के साथ-साथ पहनने के बाद आपकी सुंदरता को निखारेगी। इन जूलरी को आप एथनिक के अलावा वेस्टर्न आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं।
फ्लावर पेंडेंट वाली मिनिमल नेकलेस की ये डिजाइन बहुत ही सिंपल, सोबर और स्टाइलिश है। इस तरह की जूलरी पहनने के बाद बहुत क्लासी और सटल लुक मिलता है। इसमें खूबसूरत फ्लावर बने हैं, जिसमें बारीक एडी का काम हुआ है। इस तरह के नेकलेस को आप एथनिक के साथ साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
लेयर्ड मिनिमल नेकलेस इनविजिबल चेन नेकलेस की तरह ही है, लेकिन ये एक बजाए दो या तीन लेयर वाली होती है। आप इस तरह के नेकलेस को ओणम में पहनने के लिए ले सकती हैं, जो कि पहनने के बाद आपकी सुंदरता को चार गुना तक बढ़ाएगी।
इसे भी पढ़ें- सोना-चांदी नहीं, नवरात्रि में पहनें ट्रेंडी टेसल जूलरी की फैंसी डिजाइन
इनविजिबल चेन नेकलेस भी आजकल काफी ट्रेंड में है, अगर आपको सिंपल, सोबर और क्लासी नेकलेस चाहिए, तो इस तरह के डिजाइन वाले नेकलेस ले सकती हैं। ओणम से दिवाली तक हर फंक्शन में ये आपकी सुंदरता को बढ़ाने में मदद करेगी। इसमें आपको लोटस पैटर्न के अलावा लीफ और फ्लोरल समेत कई डिजाइन में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें- सोने से भी ज्यादा चमकेंगे हाथ, नवरात्रि में पहनें मिरर वर्क बैंगल के फैंसी डिजाइन
मिनिमल स्टोन वाली नेकलेस हमेशा ट्रेंड में रहती है, ये उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जिन्हे हैवी नेकलेस नहीं पसंद। आप इस तरह के डिजाइन को इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।