Mirror Work Bangle Design: चूड़ियां भला किसे पसंद नहीं होगी, और बात जब नवरात्रि की हो तब और बिना चूड़ी के नवरात्रि फैशन अधूरा है। ऐसे में आज हम आपके साथ सिंपल नहीं, मिरर वर्क बैंगल के कुछ शानदार डिजाइन शेयर करेंगे, जिसे आप नवरात्रि में पहन सकती हैं।
Stylish Mirror Work Bangle Design: नवरात्रि आने वाली है और ऐसे में महिलाएं गरबा और डांडिया तो जरूर खेलती हैं। नवरात्रि आने से पहले महिलाएं तैयारी करने लगती हैं, कि क्या पहनना है, कैसा मेकअप लुक होगा, कैसी जूलरी होगी सबकुछ। नेकलेस, इयररिंग, मांग टीका अगर डिसाइड कर लिया है कि क्या पहनना है, तो बैंगल भी सोच लिजिए। दूसरे ओकेजन या आउटफिट के साथ जैसे सिंपल बैंगल चल जाता है, लेकिन नवरात्रि आउटफिट के साथ बैंगल भी अलग और स्टाइलिश होता है। नवरात्रि आउटफिट और जूलरी में मिरर का काम खासतौर पर हुआ रहता है, ऐसे में आज हम आपके साथ खूबसूरत मिरर वर्क वाले बैंगल के कुछ फैंसी डिजाइन शेयर करेंगे। मिरर के काम के साथ इस तरह के बैंगल आप प्लेन या फिर वर्क वाली चूड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
मिरर वर्क बैंगल के फैंसी डिजाइन एक नजर में आएगी पसंद (Beautiful Mirror Work Bangle Design for Navratri Look)

फैब्रिक बैंगल विथ मिरर वर्क
नवरात्रि के समय फैब्रिक बैंगल का चलन बहुत ज्यादा रहता है। लोग अपने आउटफिट के मैचिंग में बैंगल कस्टमाइज करवाते हैं। ऐसे में ये फैब्रिक बैंगल की ये डिजाइन बहुत सुंदर है, जिसे आप भी मिरर, घुंघरू के काम के साथ कस्टमाइज करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- कसावु साड़ी में लगेंगी ब्यूटीफुल, खाली हाथों में पहनें मैचिंग के थ्रेड बैंगल्स
कौड़ी वाली मिरर बैंगल

कौड़ी वाली मिरर बैंगल भी नवरात्रि में खूब पसंद किया जाता है। इस तरह के बैंगल चनिया चोली के साथ मैचिंग लुक देता है और पहनने के बाद स्टाइलिश लगता है। मल्टीकलर धागा और मिरर के काम के साथ ये बैंगल आपको फैंसी और ग्लैमरस लुक देगी।
ऑक्सीडाइज मिरर वर्क बैंगल

ऑक्सीडाइज मिरर वर्क में भी आपको कई खूबसूरत और ट्रेंडी बैंगल मिल जाएगी। इस तरह के बैंगल दिखने में ही नहीं चनिया चोली के साथ पहनने के बाद बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप इसे नवरात्रि के बाद भी कॉटन साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- ओणम पर लगेंगी हूर की परी, साड़ी-लहंगा संग पहनें पिंक कुंदन वाले ट्रेंडी नेकलेस
गोल्डन मिरर वर्क बैंगल

गोल्डन मिरर वर्क में बैंगल की ये खूबसूरत डिजाइन भी नवरात्रि के अलावा बाकी दूसरे आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। इस तरह के बैंगल आपको ऑनलाइन और मार्केट दोनों जगह आसानी से मिल सकता है।
