
किसी भी महिला के लिए सोने की अंगूठी केवल फैशन नहीं बल्कि सपनों की निशानी होती है। किसी को पार्टनर से तोहफे में मिलती है, तो कोई पहली सैलरी से खुद को गिफ्ट देती है। बदलते समय के साथ स्टाइल च्वाइस भी अब चेंज हो चुकी है। भारी भरकम डिजाइन वाली रिंग्स की बजाय लड़कियों को Minimal Gold Ring ज्यादा पसंद आ रही है। ये हल्की होने के साथ एस्थेटिक वाइब में भी बिल्कुल फिट बैठती हैं। आप भी ऐसा ही कुछ तलाश रही हैं तो जो हर उम्र की वुमन के लिए हो तो ये आर्टिकल आपके है। यहां देखें 2025-2026 का लेटेस्ट रिंग ट्रेंड्स जो क्लोसेट को निखार देगा।
सुंदर और आधुनिक पैटर्न पर आने वाली ये सोने की रिंग डेली वियर से लेकर गिफ्टिंग के लिए बेस्ट है। एक पतले से गोल्ड बैंड पर नोट सा लुक देते हुए इनटर्नल लव शाइन दिया गया है। ये डिजाइन सोबर पर सिंपल है। आप इसे 18kt Gold Price पर आसानी से बनवा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Bow Earrings: महंगा नहीं मॉडर्न का जमाना ! गोल्ड बो इयररिंग्स
हाथों को चार्मिंग और अट्रैक्टिव दिखाने के लिए इंटक वाइन्ड ट्विस्टेड डायमंड गोल्ड रिंग परफेक्ट है। एक हिस्से में छोटे-छोटे हीरे लगे हैं, जो चमक और एलिगेंस दे रहा है। आप ऑफिस या डेली वियर के लिए इसे खरीदें।
ये भी पढ़ें- Baby Gold Chain: सदियों तक चमकेगी विरासत ! 22kt सोने की चेन
ये डिजाइन मिनिमल और एस्थेटिक पैटर्न पर आती है, जिसे ओपन रिंग के नाम से भी जाना जाता है। ये आजकल काफी ट्रेंड में है। जो दिखने में एडजेस्टेबल-फैंसी है। आप हैंड्स को यूनिक और एलीट क्लास लुक देना चाहती हैं तो इसे परचेज किया जा सकता है।
इटरनिटी-सेल्टिक स्टाइल से इंस्पायर्ड ये ब्रेडेड बैंड लुक इंटर वॉवन डिजाइन के साथ आती है। जहां सोने के तारों को कटवर्क पर चोटी के तरह गूंथा गया है। इसमें मैटेलिक गोल्ड फिनिश है, जो लॉन्ग लास्टिंग शाइन देगा। ये डेली और कैजुअल मौकों के लिए ईजी और क्लासी ऑप्शन है।
बैंड पैटर्न पर फ्लोरल गोल्ड रिंग महिलाओं को पसंद आ रही है। ये विंटेज और एंटीक लुक देती है, साथ में 3d बनावट आजकल ट्रेंड में है। आप फ्लोरल इंग्रेव्ड वर्क पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ये हर रोज तो नहीं लेकिन पार्टी-फंक्शन के लिए बेस्ट है।