
गोल्ड बैंगल्स महिलाओं की ज्वेलरी कलेक्शन का सबसे इंपॉर्टेंट हिस्सा माने जाते हैं। लेकिन हेवी और ट्रेडिशनल बैंगल्स ऑफिस लुक के लिए हमेशा परफेक्ट नहीं रहते। वहीं, अगर आप स्लीक और मिनिमलिस्टिक गोल्ड बैंगल डिजाइंस चुनें, तो यह न केवल रोजमर्रा के काम के लिए कम्फर्टेबल होते हैं, बल्कि आपके फॉर्मल ऑफिस वियर को भी स्टनिंग और एलिगेंट टच देते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे डिजाइंस जो प्रोफेशनल लुक को और भी पॉलिश्ड बना देंगे।
यह बैंगल पतली गोल्ड स्ट्रिप से बना होता है और देखने में बेहद स्लीक और एलिगेंट लगता है। यह किसी भी शर्ट, कुर्ती या वेस्टर्न वियर के साथ आसानी से मैच हो जाता है। इस तरह के बैंगल पतले होते हुए भी बहुत कमाल का लुक देते हैं।
और पढ़ें - नेपाली मंगलसूत्र के 6 यूनिक डिजाइंस, कम गोल्ड में पाएं ज्यादा स्टाइल
इस डिजाइन में गोल्ड स्ट्रिप्स को ट्विस्ट करके बनाया जाता है, जो हल्का-सा डिज़ाइनर टच देता है। ऑफिस मीटिंग या प्रेजेंटेशन के दौरान यह बैंगल आपके पूरे लुक को सटल लेकिन स्टाइलिश अपील देता है।
यह खुला हुआ स्टाइल बैंगल है, जिसमें दोनों किनारों पर छोटे गोल्ड बॉल्स या मिनिमल डिटेलिंग होती है। यह डिज़ाइन काफी मॉडर्न है और फॉर्मल ड्रेसिंग के साथ परफेक्ट लगता है।
कटवर्क डिज़ाइन पतली गोल्ड लेयर पर छोटे-छोटे पैटर्न्स से बनाया जाता है। यह बैंगल देखने में बहुत डेलिकेट और लाइटवेट होता है। ऑफिस में यह ज्वेलरी आपको एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ पहनने का ऑप्शन देता है।
और पढ़ें - गोरखा स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स, डैंगलर-स्टड के 7 नेपाली डिजाइंस
अगर आप अपने ऑफिस लुक में हल्का-सा शाइन चाहती हैं, तो टिनी व्हाइट स्टोन या डायमंड स्टडेड बैंगल बेस्ट ऑप्शन है। यह ज्यादा हैवी नहीं होता लेकिन पूरे लुक को स्मार्ट और रिफाइंड बना देता है।
आजकल रोज गोल्ड फिनिश का ट्रेंड ऑफिस ज्वेलरी में काफी पसंद किया जाता है। पतले और सिंपल रोज गोल्ड बैंगल्स प्रोफेशनल और ट्रेंडी दोनों तरह का लुक देते हैं।