
Fancy Necklace Offer: फेस्टिवल में डिफरेंट टाइप के ज्वेलरी लुक इनहेंस करने का काम करती हैं। अगर सोने या चांदी की ज्वेलरी खरीदी जाए, तो यह बहुत ही एक्सपेंसिव पड़ेंगी और उनके खोने का डर भी बढ़ जाएगा। ऐसे में आप फेस्टिवल में कम दाम में नेकलेस खरीद सकती हैं। विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट में 88% तक ऑफ दिया जा रहा है। आप आसानी से हजार रुपये के अंदर नेकलेस सेट खरीद कर अपने ओवरऑल लुक को खूबसूरत दिखा सकती हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के कुछ ऑफर्स के बारे में।
एमराल्ड जैसे महंगे दिखने वाले डायमंड नेकलेस को आप अमेजन से 88% ऑफ के बाद 348 रु में खरीद सकती हैं। इसमें आपको साथ में इयररिंग सेट भी मिलेगा। नेकलेस में आर्टिफिशियल स्टोंस का इस्तेमाल किया गया है, जो दिखने में असली एमराल्ड जैसा दिखता हैं। फेस्टिवल, इंगेजमेंट, वेडिंग से लगाकर एनिवर्सरी तक में आप ऐसे नेकलेस पहन कर खूबसूरत दिख सकती हैं।ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।
और पढ़ें: राधिका मर्चेंट ने विंटेज लेस साड़ी में बिखेरा रॉयल चार्म, 1980 से पहले से जुड़ा है Saree का कनेक्शन
मिंत्रा में 72% ऑफ के बाद मात्र 699 रु में हीरे सी चमकने वाली क्रिस्टल स्टड ज्वेलरी सेट मिल रहा है। ज्वेलरी सेट के साथ इयररिंग्स इसकी खूबसूरती को दोगुना बढ़ाने का काम करता है। ब्रास से बना हुआ नेकलेस 3 लेयर है, जो कि फेस्टिवल में आपको काफी हैवी लुक देगा। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।
और पढ़ें: गोल्ड-डायमंड नहीं, दिवाली पार्टी में जेनेलिया से ऑक्सिडाइज जूलरी पहन करें शाइन
आर्टिफिशियल स्टोन और बीड्स से बनाया गोल्ड प्लेटेड चोकर दिखने में काफी सुंदर लग रहा है। मीशो में चोकर आपको मात्र 144 रुपये में मिल जाएगा। ऐसे चोकर के साथ आप मैचिंग इयररिंग्स भी पहन सकते हैं। ऑफर जाने के लिए क्लिक करें
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।