
जब भी बात पारंपरिक गहनों में स्टाइल जोड़ने की होती है, तो पायल यानी anklet का नाम सबसे पहले आता है। आज की मॉडर्न महिला पारंपरिक पायल में भी ट्रेंडी टच चाहती है। ऐसे में चांदी की बॉल वाली पायल नई पसंद बन गई है, जो हर कदम पर खनकती है और स्टाइल में भी नंबर वन रहती है। छोटी-छोटी गोल चांदी की मनकों से सजी ये पायलें हल्की होती हैं और चलने पर हल्की झंकार भी देती हैं। इन्हें आप ट्रेडिशनल कपड़ों से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक, किसी भी लुक के साथ पहन सकती हैं।
अगर आप भारी गहनों की शौकीन नहीं हैं और डेली वियर में भी एक हल्का-सा एलिगेंस चाहती हैं तो ये पायल आपके लिए है। इसमें एक पतली चांदी की चेन होती है जिसमें बराबर दूरी पर गोल-गोल छोटी बॉल्स जुड़ी होती हैं। बिना खनक के ये हर आउटफिट के साथ फिट हो जाती है, फिर चाहे आप ऑफिस में हों, कॉलेज में या घर पर। इसे आप फॉर्मल कुर्ता, सूती साड़ी या कैजुअल जीन्स के साथ भी पहन सकती हैं।
और पढ़ें - सिंगल में डबल का मजा, खरीदें लेयर डिजाइन गोल्ड मंगलसूत्र
यह पायल उन महिलाओं के लिए है जो थोड़ा अलग, थोड़ा खास पहनना पसंद करती हैं। इसमें दो स्ट्रैंड्स होते हैं, दोनों में बारी-बारी से चांदी की बॉल्स जुड़ी होती हैं। आखिर में एक छोटी सी क्लिप या अजस्टेबल चेन लगी होती है जो इसे आरामदायक बनाती है। इसका वॉल्यूम थोड़ा ज्यादा होता है, इसलिए यह शादी, तीज या मेहंदी जैसे फंक्शन्स के लिए एक शानदार ऑप्शन है।
अगर आपको ऑक्सीडाइज्ड जूलरी पसंद है, तो ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा। इसमें चांदी की बॉल्स के साथ-साथ छोटे-छोटे फूल लगे होते हैं। ये डिजाइन इंडियन एस्थेटिक्स से जुड़ी होती है, लेकिन इसमें फ्यूजन का फील भी आता है। आप इसे ट्रडिशनल फेस्टिवल, रक्षाबंधन, पूजा या दूसरे त्योहार में पहन सकती हैं।
और पढ़ें - कान से नहीं गिरेंगे इयररिंग, चुनें 6 मजबूत गोल्ड बाली
जब बॉल और लटकन एक साथ आते हैं, तो एक प्यारी सी झंकार और बहुत ही अट्रैक्टिव लुक तैयार होता है। इसमें हर बॉल के बीच एक छोटा लटकन लगाया जाता है जो चलते वक्त बहुत ही सॉफ्ट म्यूजिकल इफेक्ट देता है। ये पायल न ही बहुत भारी होती है, न बहुत साधारण, बिल्कुल पार्टी या फेस्टिव लुक के लिए बनी होती है।
इस पायल की खास बात चांदी की बॉल्स के बीच चमकते हुए जिरकन या रंग-बिरंगे स्टोन्स होते हैं। यह डिजाइन बिल्कुल फेस्टिव लुक देता है। दिवाली, करवा चौथ या शादी के सीजन में इसे पहनना एकदम परफेक्ट लगेगा। यह हल्की होती है लेकिन दिखने में रिच लगती है। पायल का हाइलाइट उसके बीच चमकता हुआ स्टोन वर्क होता है।