
क्लासिक लुक में घोलना है चार्म तो पहनें साउथ इंडिय टेंपल पैटर्न के इयररिंग, सावन, राखी और तीज में दिखेंगी सबसे सुंदर। आजकल फ्यूजन फैशन का ट्रेंड चल रहा है, जिसमें अगर आप कुछ यूनिक पहनना चाहते हैं, जो परंपरा की खुशबू और रॉयल फील दोनों दे, तो साउथ इंडियन टेंपल इयररिंग की ये डिजाइन बढ़ाएगी आपकी सुंदरता। टेंपल डिजाइन में झुमका की ये डिजाइन न सिर्फ जूलरी पीस है बल्कि कला, संस्कृति और सुंदरता की पहचान है। लक्ष्मी, गणेश, याली और अन्य देवी-देवताओं की नक्काशी में सजे ये इयररिंग आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी। इयररिंग के इन डिजाइन में झुलती झुलनी, मोतियां इसे ट्रेडिशनल और फेस्टिव लुक को अट्रैक्टिव बनाएगी। टेंपल पैटर्न में इयररिंग की ये डिजाइन सोने की चमक हो या फिर एंटीक लुक की सादगी दोनों ही वर्जन में मिल जाएगी।
छोटे-छोटे मोराकृति वाली इयररिंग के ये डिजाइन एंटीक पॉलिश में मिल जाएगी। खूबसूरत मोर की कारीगरी इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है, इसमें नग और मोती का काम इयररिंग की सुंदर बना रही है।
टेंपल पैटर्न में झुमका की ये डिजाइन भी बहुत बेहतरीन है, सिंगल फल से लेकर डबल और ट्रिपल फल तक झुमका के कई पैटर्न आपको मिल जाएंगे। दिखने में ये डिजाइन इतने क्लासी लगते हैं कि आप इसे शादी-ब्याह से लेकर तीज-त्यौहारों तक पहन सकती हैं।
टेंपल स्टाइल में चांदबाली की ये खूबसूरत पीस हर चांदबाली लवर को पसंद आएगी। आगे हरियाली तीज, राखी और श्रावणी उत्सव आने वाला है, जिसमें आप इस खूबसूरत पीस को अपने कानों में सजा सकते हैं। लक्ष्मी, गणेश, मोर और कलश की आकृति के साथ ये झुमके कई पैटर्न में मिल जाएगा।
कुंदन के काम वाला ये इयररिंग आजकल कई पैटर्न और डिजाइन में सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। दिखने में ये जितने स्टाइलिश लगते हैं, पहनने के बाद और ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। कुंदन इयररिंग्स में चांद बाली, झुमका, टॉप्स, स्टड और सुई धागा समेत कई सारे पैटर्न आजकल पसंद किए जा रहे हैं। साउथ इंडियन जूलरी में ग्रीन, पिंक और व्हाइट ये तीन रंग के कुंदन का इस्तेमाल होता हैं।