Jadau Tops Earring: जड़ाऊ टॉप्स की 5 ट्रेंडी डिजाइन, सालों साल पहनें रहेगी मजबूती+ट्रेंड

Published : Jan 27, 2026, 06:01 PM IST

Jadau Tops Earring: जड़ाऊ टॉप्स इयररिंग की ये डिजाइन इन दिनों बहुत ट्रेंड में है, शादी, पार्टी या फिर ब्राइड के लिए टॉप्स इयररिंग की कुछ हैवी और मिनिमल डिजाइन लेकर आए हैं। ये टॉप्स इयररिंग आपकी कानों पर खूब जचेगी और सुंदर लगेगी। 

PREV
16

Trendy Jadau Earring Tops: जड़ाऊ इयररिंग में टॉप्स या स्टड के कुछ बेहतरीन और शानदार डिजाइन लेकर आए हैं। इन दिनों जड़ाऊ टॉप्स के साथ-साथ झुमका, बाली और कनौटी समेत कई और डिजाइन बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शादी, पार्टी, पूजा या फिर इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ बहुत खूबसूरत लगेगी।

26

जड़ाऊ टॉप्स इयररिंग

गुलाबी और हरे स्टोन के जड़ाऊ वर्क के साथ ये टॉप्स बहुत शानदार और रॉयल लगेगा। इसमें आपको बीच में पर्ल का बारीक काम इसे रॉयल और क्लासी लगेगा। ये टॉप्स गोल्ड और आर्टिफिशियल दोनों डिजाइन में मिल जाएगा।

36

राउंड टॉप्स इयररिंग

गोल आकार में ये बड़ी टॉप्स इयररिंग बहुत खूब लगेगी। इस तरह की हैवी और स्टाइलिश टॉप्स स्टोन, रूबी और पर्ल के काम के साथ आएगी, जो कानों पर खूब जचेगी।

46

कुंदन टॉप्स इयररिंग

मिनिमल और रॉयल डिजाइन में जड़ाऊ टॉप्स चाहिए तो आप इस तरह की बेहतरीन डिजाइन ले सकती हैं। ये टॉप्स कुंदन और ग्रीन स्टोन के काम के साथ बहुत खूब लगेगी। 

56

ग्रीन एंड व्हाइट स्टोन टॉप्स

सिंपल, सोबर, स्टाइलिश और एलिगेंट टॉप्स है, इस तरह की टॉप्स इयररिंग कानों पर खूब जचती है। साड़ी, सूट और वेस्टर आउटफिट सभी के साथ इस तरह की इयररिंग बहुत स्टाइलिश लगेगी। इसमें हैवी और बारीक स्टोन का काम सुंदर लगेगा।

66

मल्टी स्टोन जड़ाऊ टॉप्स इयररिंग

मल्टी स्टोन की जड़ाऊदार काम के साथ ये खूबसूरत और हैवी जड़ाऊ टॉप्स इयररिंग कानों की सुंदरता बढ़ाएगी। मल्टी स्टोन में ये हैवी और बड़ी टॉप्स इयररिंग सिंगल में डबल डिजाइन है।

Read more Photos on

Recommended Stories