हजार रुपये के अंदर मिलेगी कानों को हीरे सी चमक! तीज में पहनें 3 जरकन इयररिंग्स

Published : Aug 13, 2025, 10:15 AM IST
Zirconia Crystals earrings

सार

Zirconia Crystals earrings: जरकन क्रिस्टल इयररिंग्स डिज़ाइन से पाएं हीरे जैसी चमक कम दाम में। तीज, त्योहार और पार्टी के लिए फ्लावर, डैंगलर, स्टड्स और कलरफुल नग वाले खूबसूरत जरकन ईयररिंग्स ₹1000 के अंदर खरीदें।

Zirconia Crystals earrings design: हीरे की चमक भला किसे पसंद नहीं होती है। आज के समय में हीरा या सोना पहनकर बाहर निकलना मानों मुसीबत मोल लेना है। अगर आपको कम दाम में हीरे सी चमक मिल जाए तो बात ही बन जाएगी। तीज से लेकर विभिन्न त्योहारों या पार्टी के लिए आप जरकन की इयररिंग्स चुन सकती हैं। जरकन एक प्रकार का रत्न होता है, जो डायमंड  जैसा दिखता है। आप जरकन के नेकलेस से लेकर फैंसी इयररिंग्स 1000 रु के अंदर खरीद सकती हैं। ऐसी इयररिंग्स में आपको फ्लावर, डैंगलर, स्टड्स आदि डिजाइन मिल जाएंगे। जानिए जरकन की कुछ फैंसी इयररिंग्स डिजाइन के बारे में। 

व्हाइट जरकन इयररिंग्स

सफेद जरकन इयररिंग्स आपके कानों में हीरे की तरह चमकेगी। इसमें आपको डैंगलर डिजाइन से लगाकर फ्लावर पैटर्न मिल जाएंगे। जरकन इयररिंग्स में दो टाइप की वैरायटी आती हैं। अगर आप सस्ता जरकन इयररिंग्स खरीदना चाहते हैं, तो आपको सिल्वर प्लेटेड डिजाइन मिल जाएगी। वहीं सिल्वर से बने जरकन इयररिंग्स थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन फिर भी आप इन्हें आसानी से खरीद सकती हैं। यह लंबे समय तक चलेंगे और आपके कानों को चमकाते रहेंगे।

और पढ़ें: ट्रेडिशनल हेयर क्लिप के 4 ट्रेंडी डिजाइन, बालों में लगाकर बढ़ाएं खूबसूरती

तीज में पहनें फैंसी जरकन स्टड्स

अगर आपको बड़े लटकन वाले इयररिंग्स पहनना नहीं पसंद है, तो आप हीरे सी चमक वाले जरकन स्टड्स भी पहन सकते हैं। जरकन स्टड्स में आपको स्क्वायर शेप, फ्लावर शेप और ओवल शेप डिजाइन मिल जाएंगे। इन्हें आप जरकन वाले चोकर के साथ पहनें। इस तरह आपका तीज एथनिक लुक परफेक्ट दिखेगा। आपको ऐसे इयररिंग्स ₹300 के अंदर मिल जाएंगे।

 खरीदें कलरफुल नग जरकन इयररिंग्स 

साड़ी का रंग हरा हो या फिर नीला, आपको इससे मैचिंग नग वाले जरकन इयररिंग्स मिल जाएंगे। आप चाहे तो गुलाबी लाल या पीले रंग से सजे हुए जरकन इयररिंग्स कानों में सजा सकती हैं। ऐसे जरकन इयररिंग्स में डैंगलर और ड्रॉप इयररिंग्स बेहद खूबसूरत दिखेंगे। सस्ते में जरकन इयररिंग्स खरीद कर अपने ज्वेलरी बॉक्स में रख लें और खास मौके पर वियर कर लोगों से तारीफे पाएं।

और पढ़ें: रुद्राक्ष नकली या असली? माला खरीदने से पहले ये कर लें 5 टेस्ट, वरना पछताएंगे!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर जूलरी में छाएं 5 गोल्ड ट्रेंड, लेयर्ड चेन से चंकी कफ्स तक के स्टनिंग डिजाइंस
हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन