8 ब्यूटी हैक्स जो कोरियन महिलाओं को बनाती हैं हसीन, आप भी करें ग्लासी स्किन पाने के लिए ट्राई

कोरियन महिलाएं काफी सुंदर होती हैं। वो अपनी स्किन को बुढ़ापे में भी जवां बनाए रखने की मानों शपथ लेती हैं। भारत में भी लड़कियां कोरियन लड़कियों की तरह ग्लासी स्किन पाने की चाहत लिए महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। जिसका फायदा बहुत कम मिलता है।

 

लाइफस्टाइल डेस्क. कोरियन महिलाओं की सुंदरता पूरी दुनिया में फेमस हैं। उनकी स्किन ग्लास की तरह साफ और चमकीला होता है। वहां की महिलाएं अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए मानों शपथ लेती हैं। हर महिला 10 स्टेप अपने स्किन जवां बनाए रखने के लिए फॉलो करती हैं। आइए बताते हैं उसके बारे में ताकि आप भी खुद को बढ़ती उम्र में जवां रख सकें।

डबल क्लीजिंग:कोरियाई महिलाएं त्वचा से मेकअप, गंदगी और अशुद्धियों को पूरी तरह से हटाने के लिए डबल क्लींजिंग के महत्व पर जोर देती हैं। मेकअप को घोलने के लिए ऑयल-बेस्ड क्लींजर से शुरुआत करें। उसके बाद पोर्स को गहराई से साफ करने के लिए वॉटर-बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें।

Latest Videos

फेस मसाज:कोरिया में चेहरे की नियमित मसाज करती हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, लसीका वॉटर ड्रेन को बढ़ावा देती हैं। इसके साथ ही स्किन में लोच को बढ़ाती है। आप हाथों के जरिए या फिर फेशियल रोलर्स या गुआ शा टूल्स की मदद से चेहरे का मसाज कर सकती हैं।

शीट मास्क:कोरियाई महिलाओं को उनके तुरंत हाइड्रेशन और पोषण लाभों के लिए शीट मास्क बहुत पसंद होते हैं। अपने स्किनकेयर रूटीन में शीट मास्क शामिल करें।

एसेंस:कोरियाई स्किनकेयर रूटीन में एसेंस ( Essence) एक अहम रुटीन है।यह हल्का, हाइड्रेटिंग लिक्विड होता है जो त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करता है। स्किन को पोषक खुराक देता है। क्लींजिंग और टोनिंग के बाद एसेंस लगाएं।

हर दिन सनस्क्रीन लगाएं:कोरियाई महिलाएं साल भर धूप से बचाव को प्राथमिकता देती हैं। बादलों के दिनों में भी रोजाना सनस्क्रीन लगाना, युवा और स्वस्थ त्वचा को बनाए रखने के लिए आवश्यक माना जाता है।

लेयरिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स:कोरियाई स्किनकेयर रूटीन में अक्सर स्किन की कई दिक्कतों को दूर करने के लिए कई प्रोडक्ट का लेयर लगाना शामिल होता है। यह तकनीक बेहतर अवशोषण की अनुमति देती है।

चेहरे को थपथपाना: कोरियन महिलाएं चेहरे पर प्रोडक्ट रगड़ने की बजाय थपथपाना पसंद करती हैं।इससे त्वचा के अंदर पूरी तरह प्रोडक्ट समा जाता है।

नेचुरल इंडिग्रेंट:कोरियाई सुंदरता में अक्सर पौधों और जड़ी-बूटियों से प्राप्त नेचुरल इंडिग्रेंट शामिल होती है। ग्रीन टी, जिनसेंग, राइस ब्रान, या स्नेल म्यूसिन जैसे इंडिग्रेंट वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना आप भी शुरू कर दें।

और पढ़ें:

आइसक्यूब को आप भी रगड़ती हैं चेहरे पर तो जान लीजिए ये जरूरी बातें

ऑफिस की पार्टी में आलिया भट्ट के ये क्लासिक लुक को करें कॉपी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit