दिवाली-होली से ऑफिस पार्टी तक, On Point लगेंगी 10 ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन

Blouse sleeves designs 2024: दिवाली पर साड़ी या लहंगे को खास बनाने के लिए 10 नए ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन। पफ, बैलून से लेकर बटरफ्लाई तक, हर तरह की स्लीव्स के बारे में जानें।

फैशन डेस्क: भारत में अधिकतर महिलाओं को शादी या फैमिली फंक्शन में साड़ी पहननी ही पसंद आती है। अब तो फेस्टिव सीजन चल रहा है और ऐसे में तो खूब साड़ी-ब्लाउज खरीदे जा रहे हैं। इतना ही नहीं महिलाएं अपने ब्लाउज में तरह-तरह के पैटर्न और स्लीव्स डिजाइन बनवा सकती हैं। ब्लाउज को और खूबसूरत बनाने के लिए आप चाहें तो स्टाइलिश ब्लाउज स्लीव्स का भी सिलेक्शन भी कर सकती हैं। दिवाली पर साड़ी या लहंगे के साथ खूबसूरत ब्लाउज स्लीव्स का डिजाइन आपके लुक को चार चांद लगा सकता है। यहां 10 यूनिक और ट्रेंडी स्लीव्स डिजाइनों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जो आपकी दिवाली के ब्लाउज को और भी स्टाइलिश बना देंगी।

1. पफ स्लीव्स

स्टाइल: हल्का सा घेरा लिए हुए पफ स्लीव्स काफी क्यूट और एलिगेंट लगते हैं।

Latest Videos

बेस्ट फॉर: ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक के लिए परफेक्ट, खासकर सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ।

1.65 लाख का शिमी शिमी करीना कलीदार, 1K में आप बनवाएं Hina Khan का सूट!

2. बैलून स्लीव्स

स्टाइल: कलाई तक पहुंचने वाली बैलून स्लीव्स काफी ग्रेसफुल होती हैं।

बेस्ट फॉर: भारी कढ़ाई या जरी वाले ब्लाउज के साथ, यह स्लीव्स ड्रेस को रॉयल टच देती हैं।

3. फ्रिल स्लीव्स

स्टाइल: कंधे के पास फ्रिल या लेयर लगाई जाती है जो ब्लाउज को एक रोमांटिक लुक देती है।

बेस्ट फॉर: जॉर्जेट या नेट साड़ियों के साथ यह डिज़ाइन बेहद खूबसूरत लगता है।

4. रफल स्लीव्स

स्टाइल: रफल्स या लेयर वाली स्लीव्स का डिजाइन।

बेस्ट फॉर: लहंगे और फ्लोई साड़ियों के साथ, यह डिज़ाइन काफी ट्रेंडी और यूथफुल लगता है।

5. कटआउट स्लीव्स

स्टाइल: स्लीव्स में खास जगहों पर कटआउट डिज़ाइन होता है।

बेस्ट फॉर: मॉडर्न और पार्टी लुक के लिए, खासकर चमकदार और हैवी ब्लाउज पर यह डिजाइन काफी फबता है।

6. फ्लुटर स्लीव्स

स्टाइल: फ्लुटर स्लीव्स हल्की और लहरदार होती हैं, जो बहुत ही ग्रेसफुल दिखती हैं।

बेस्ट फॉर: लाइटवेट फैब्रिक जैसे शिफॉन या ऑर्गेंजा साड़ी के साथ।

7. कैप स्लीव्स

स्टाइल: कंधे के पास छोटा सा घेरा लिए हुए कैप स्लीव्स।

बेस्ट फॉर: सिंपल और सोबर लुक के लिए बढ़िया है, खासकर एथनिक और ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ।

8. शीर स्लीव्स

स्टाइल: नेट या शीयर फैब्रिक की स्लीव्स जो ब्लाउज को एक सॉफ्ट और ग्लैमरस लुक देती हैं।

बेस्ट फॉर: पार्टी वियर साड़ी के साथ, जब आप थोड़ा शाइन और ग्लैम ऐड करना चाहती हैं।

9. बटरफ्लाई स्लीव्स

स्टाइल: स्लीव्स जो बटरफ्लाई के पंखों जैसे घेरदार और फ्लोई होते हैं।

बेस्ट फॉर: इसे शिफॉन या नेट साड़ी के साथ पेयर करें, यह आपके लुक को एलिगेंट बनाता है।

10. बेल स्लीव्स

स्टाइल: कलाई तक चौड़ी बेल की तरह फैली हुई स्लीव्स।

बेस्ट फॉर: ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक के लिए बढ़िया है, खासकर जब आपके ब्लाउज में हल्का एम्ब्रॉयडरी हो।

इन स्लीव्स डिजाइनों में से कोई भी आप अपने ब्लाउज में चुन सकती हैं। ये डिज़ाइन न सिर्फ आपको एक फैशनेबल लुक देंगे, बल्कि दिवाली पर आपके आउटफिट में एक नया और अनोखा टच भी जोड़ेंगे।

बस्टियर से डीप नेक तक, Ekta Kapoor की Diwali Party में छाए 10 ब्लाउज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar