
दिवाली पार्टीज सिर्फ आउटफिट दिखाने का मौका नहीं होतीं, बल्कि फैशन ट्रेंड सेट करने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म होती हैं। जब बात मनीष मल्होत्रा की स्टारस्टडेड दिवाली पार्टी की हो, तो वहां नजर आने वाली हर एक्ट्रेस अपने ब्लाउज गेम से स्टाइल गोल्स सेट करती नजर आती है। इस साल की पार्टी में भी टॉप एक्ट्रेसेस ने ऐसे डिजाइंस पहने, जिन्हें आप अपनी साड़ी, लहंगा या फ्यूजन वियर के साथ कस्टमाइज करा सकती हैं। यहां देखें 11 लेटेस्ट और ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइंस, जो इस साल दिवाली पार्टी से फैशन इंस्पिरेशन बन सकते हैं।
इस साल अनन्या पांडे अपने डीप नेक स्टोन स्टडेड ब्लाउज से छा गईं। डीप राउंड नेकलाइन के साथ उनको मिनिमल लेकिन रिच लुक मिल रहा है। इस पूरे ब्लाउज में स्टोन की एंब्रॉयडरी की गई थी। सॉफ्ट गोल्ड, म्यूटेड पेस्टल और ऑक्सब्लड शेड्स में ऐसे ब्लाउज साड़ी और ऑर्गेंजा ड्रेस पर खूब जचेंगे। पतली या लंबी गर्दन वाली लेडीज को ये फेमिनिन और मॉडर्न टच देगा।
और पढ़ें - मेंस एथनिक वियर के 7 बेस्ट डिजाइन, मनीष मल्होत्रा दिवाली पार्टी से पिक करें आइडिया
नेट या ऑर्गेंजा साड़ी के साथ इस दिवाली परफेक्ट ब्लाउज तलाश रही हैं तो इन 2 डिजाइंस को देखें। सेमी स्लीव्स के साथ सीक्विन वर्क इन दिनों सेलिब्रिटी फेवरेट है। गौरी खान ने पान नेकलाइन के साथ इस तरह का ब्लाउज स्टाइल किया था जो कि कमाल लग रहा था। वहीं सुहाना खान ने लाइट सितारा वर्क वाला एंब्रायडी स्कूप नेक ब्लाउज पहना। इस तरह के ब्लाउज को आप प्लेन सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल कर ग्लैमर बढ़ा सकती हैं।
फ्यूजन का ट्रेंड हमेशा से हाई रहता है। मलाइका अरोड़ा का ये कीहोल पैटर्न वाला वन-शोल्डर ब्लाउज उनके लुक को ग्लैम बनाता दिखा। इसे आप भी किसी रेडी टू वियर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
और पढ़ें - चिकनकारी सूट में करीना कपूर के नवाबी ठाठ, देखें दिवाली के लिए कुर्ता सेट
इस डिजाइन में स्लीव्स की कोी जगह नहीं थी। न्यासा देवगन ने फुली मोती और बीड्स वर्क वाला ऑफ शोल्डन ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहना था। पर्ल डिटेलिंग वाला ये ब्लाउध रॉयल और मॉडर्न दोनों लग रहा था। आप भी ऐसा पीस जॉर्जेट, क्रेप या सैटिन साड़ी के साथ परफेक्टली मैच कर सकती हैं।
कई स्टार्स ने बैकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइलिश डोरी और टैसल्स डिजाइन भी कैरी किया। वहीं काजोल में बैक में कीहोल और फ्रंट स्टाइल में डीप यू नेक वाला गोल्डन ब्लाउज चुना था। इसमें हाई नेक वाली स्मार्ट डिटेलिंग भी थी। कालोज ये डिजाइन फैशन-सेफ लेकिन ग्लैमरस ऑप्शन रहा है।
विंटेज + मॉडर्न गोल्डन कॉम्बिनेशन चाहिए तो शिल्पा शेट्टी का स्टाइल अपनाइए। जीरो नेकलाइन के साथ हैवी बीड्स, पर्ल, स्टोन और हैडक्राफ्ट जूलरी वर्क वाले ब्लाउज में शिल्पा कमाल की लगीं। इस तरह का ब्लाउज हर बॉडी टाइप पर स्मार्ट लगता है और सबके साथ स्टाइल में मर्ज हो जाता है।
इस साल जैकेट स्टाइल ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। इसी को फॉलो करते हुए मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शमिता शेट्टी ने कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज पहना था। इसमें साथ उन्होंने साटन सिल्क साड़ी स्टाइल की। जिसमें फ्रंट बटन पेटर्न, हल्की डीटेलिंग और शार्प कट्स शामिल थे।
सिंपल और सटल लुक चाहिए तो इस दिवाली हेमा मालिनी के लुक से इंस्पिरेशन लें। उन्होंने क्रैप सिल्क साड़ी के साथ शानदार कटवर्क पौंचो जैकेट ब्लाउज पहना था। जो कि बहुत की एलिगेंट लुक दे रहा था।
ये डिजाइन खासकर उन लोगों के लिए अच्छा है जो ज्यादा तामझाम से बचना चाहते हैं। फ्यूजन और इंडो-वेस्टर्न इवेंट्स के लिए आप रेखा की तरह ऐसा फुल स्लीव्स सिल्क ब्लाउज बनवा सकती हैं। स्लीव्स पर बनारसी बॉर्डर लगवाएं।
कॉर्सेट या बस्टियर कट वाले ब्लाउज भी इस बार काफी नजर आए। इनका फिटेड लुक कमर से ऊपर फिगर को परफेक्टली शेप देता है और साड़ी या लहंगे दोनों पर चलता है। आप भी इस दिवाली पर चाहें तो सारा अली खान का ये सारा अली खान का बनारसी बस्टियर स्टाइल ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं। ये लहंगा और साड़ी दोनों पर कमाल का दिखेगा।