Bollywood Stars inspired Mens Ethnic Wear for Diwali Party: दिवाली मेंस एथनिक वियर को लेकर हैं कनफ्यूज? तो इस दिवाली आप बॉलीवुड सेलेब्स से इंस्पायर ये 5 एथनिक आउटफिट चुन सकते हैं। ये डिजाइनर स्टाइल बजट में आसानी से कस्टमाइज कराए जा सकते हैं।
दिवाली का त्योहार सिर्फ महिलाओं के लिए साड़ियां, लहंगे या गाउन चुनने का बहाना नहीं है, बल्कि पुरुषों के लिए भी ये मौका होता है कुछ रॉयल, स्टाइलिश और स्टेटमेंट आउटफिट्स पहनने का। हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में नजर आए मेल सेलेब्रिटी लुक्स ने यह साबित कर दिया कि एथनिक वियर को मॉडर्न टच देकर कितना क्लासी और फेस्टिव बनाया जा सकता है। यहां नजर डालें 7 बॉलीवुड स्टार्स के डिजाइनर एथनिक वियर लुक्स पर, जिन्हें आप अपने बजट में आसानी से कस्टमाइज करवाकर रीस्टाइल कर सकते हैं।
दिवाली पर एम्ब्रॉइडरी बंदगला देगा रॉयल एटीट्यूड
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान दिवाली पार्टी में मरून बंदगला जैकेट सेट में दिखाई दिए। ये एकदम परफेक्ट दिवाली पार्टी लुक है। इसकी खासियत रिच जैक्वार्ड या ब्रोकेड फैब्रिक रहा। इसमें फुल स्लीव्स पर डिटेल्ड कढ़ाई, ब्रेस्ट पर एम्बेलिश्ड मोटिफ, फ्रंट-ओपन बटन पैटर्न और ब्लैक स्ट्रेट पैंट्स का कॉम्बो रहा। आप ऐसे पैटर्न लोकल टेलर से 3000 के बजट में कस्टमाइज करा सकते हैं। अगर आप स्लिम फिट पसंद करते हैं, तो इसकी लंबाई थोड़ी कम रखी जा सकती है। इसे बेलबॉटम या स्ट्रेट ट्राउजर के साथ पहना जा सकता है।
और पढ़ें - Nita Ambani के आगे जीरो दिखीं बहुरानी, साड़ी में सासू मां ने दिखाए जलवे

जरी वर्क कुर्ता-पैंट से पाएं एथनिक रिचनेस
सिद्धार्थ मल्होत्रा और विजय वर्मा ने इस दौरान अपने लुक को एकदम ट्रेडिशनल रखा। सिद्धार्थ की बात करें तो उन्होंने हैवी हैंडक्राफ्ट जरी वर्क वाला आइवरी कुर्ती और गोल्डन स्ट्रैट पैंट वियर किया था। इस कुर्ते की आउटलाइन पर गोल्डन लेस भी लगाई गई थी, साथ में गोल्डन जूते लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। इस तरह का सेट आप भी दिवाली पार्टी में अपने पति या भाई को दिला सकती हैं। वहीं विजय का लुक रीक्रिएट करना काफी ईजी है। उन्होंने ब्लैक थ्री-पीस ब्लैक सूट के साथ हैवी जरदोजी वर्क स्टॉल कैरी किया है।

ब्लैक इंडो-वेस्टर्न के लिए देखें अर्जुन कपूर-आदित्य रॉय कपूर का लुक
ब्लैक एंड वाइट आउटफिट्स हमेशा पार्टीज की जान होते हैं। मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी महफिल लूटते नजर आए हैं। यहां अर्जुन कपूर ने सीक्विन वर्क चिकनकारी कुर्ता-सेट चुना था तो वहीं आदित्य ने थ्री-पीस वेलवेट सूट सेट पहना था। दोनों ने अपने लुक को फुल ब्लैक मोनोक्रॉम स्टाइल में कैरी किया। इस तरह के सेट ऑनलाइन आपको अंदर 5000 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे। आप भी दिवाली पार्टी में ऐसा कुछ लुक क्रिएट कर सकते हैं।
और पढ़ें - 500Rs में बनेगी शिल्पा शेट्टी वाली बात, अलमारी में लाएं ऐसी 5 प्रिंटेड साड़ियां

एथनिक कुर्ता-पैंट सेट रहेंगे सदाबहार
आप चाहें को इस दिवाली पर ऐसा कुछ मॉडर्न संग एथनिक लुक का बेहतरीन फ्यूजन भी क्रिएट कर सकते हैं। ये स्टाइल्स देखने में लग्जरी लगते हैं, लेकिन लोकल टेक्सटाइल और टेलरिंग से इन्हें सस्ते में तैयार कराया जा सकता है। सब आपको सही फैब्रिक का सिलेक्शन करना होगा। आप साटन सिल्क, मिक्रो वेलवेट, जैक्वार्ड या मिक्स सिल्क-कॉटन इस तरह के कुर्ता सेट के लिए चुन सकते हैं। इस तरह के सेट आपको 2500 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।
