Work Desk Vastu: वर्क डेस्क में रखें ये 4 चीजें, प्रोग्रेस और प्रोडक्टिविटी में होगा इजाफा

Published : Oct 13, 2025, 02:14 PM IST
workspace setup for success

सार

Office Desk Vastu Tips: ऑफिस डेस्क सिर्फ काम की जगह नहीं, यह आपके काम की प्रोडक्टीविटी, प्रोग्रेस और थिंकिंग एबिलिटी को बढ़ाती है। डॉ. जय मदान ने ग्रोथ, सक्सेस और पावर के लिए ऑफिस डेस्क में ये 4 चीजें रखने की सलाह दी है।

Desk Vastu for Productivity: क्या ये आपने कभी सोचा है कि जहां आपक काम करते हैं उस डेस्क और उसके ऊपर रखी हर एक चीज आपको किस तरह प्रभावित करती है। वास्तु के अनुसार हर एक चीज हमारे काम और तरक्की को प्रभावित करती है। ज्योतिष विशेषज्ञ और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. जय मदान के अनुसार, आपका डेस्क सेटअप केवल डेकोर और काम करने का जगह नहीं, बल्कि आपकी सबकॉन्शियस माइंड प्रोग्रामिंग का भी हिस्सा है। यानी, आपके वर्क डेस्क पर रखी हर चीज आपके सोचने, काम करने और प्रोग्रेस को प्रभावित करती है। अगर आप अपने फोकस, क्रिएटिविटी और ग्रोथ को नई दिशा देना चाहते हैं, तो डॉ. जय मदान के बताए ये छोटे बदलाव आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

सही दिशा में रखें पेन

हममें से कई लोग पेन और स्टेशनरी को इधर-उधर रख देते हैं, लेकिन डॉ. जय मदान ने बताया कि, पेन को हमेशा अपने लिखने वाले हाथ की दिशा में रखना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आप राइट-हैंडेड हैं तो पेन को दाईं ओर रखें और वहीं अगर आप लेफ्ट हैंडेड हैं, तो बाईं ओर रखें। यह छोटी-सी आदत आपके ब्रेन की क्रिएटिव सेंटर को एक्टिव करती है और आपकी सबकॉन्शियस एनर्जी को पॉजिटीव रूप से स्टिमुलेट करती है। ऐसा करने से आपको काम के दौरान स्पष्टता, आइडिया फ्लो और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें- Bedroom Vastu: बेडरूम में जरूर रखें ये 4 चीजें, जय मदान ने बताया लव लाइफ के लिए सीक्रेट उपाय

डेस्क के बाएं हिस्से में रखें पौधा

आपके वर्कस्पेस के लेफ्ट साइड पर रखा एक हरा पौधा आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ दोनों के लिए शुभ माना जाता है। यह केवल डेकोर नहीं बल्कि एनर्जी फीडर की तरह काम करता है। पौधे से निकलने वाली नेचुरल पॉजिटिव वाइब्रेशन आपके अंदर नई एनर्जी, प्रेरणा और उत्साह को भरती है। चाहे मनी प्लांट हो, बैम्बू या फिर जेड प्लांट- ये सभी प्रोग्रेस और स्टेबिलिटी का प्रतीक माने जाते हैं।

सामने रखें विजन या गोल

आपकी नजर जहां सबसे ज्यादा जाती है, वहीं आपका ध्यान टिकता है। इसलिए अपने डेस्क के सामने के हिस्से में अपने गोल्स, मोटिवेशनल कोट्स या विजन बोर्ड हमेशा रखें। यह आपके माइंड को लगातार याद दिलाता रहेगा कि आप किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और आपको क्या करना है। यहां तक कि इंस्पायरिंग वॉलपेपर या स्क्रीनसेवर भी आपकी प्रोडक्टिविटी को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

मजबूत कुर्सी का सहारा

अक्सर लोग कुर्सी को केवल आराम का साधन मानते हैं, लेकिन डॉ. जय मदान बताती हैं कि एक स्ट्रॉन्ग बैकरेस्ट वाली चेयर आपको जीवन में स्थिरता और सपोर्ट देती है। यह न सिर्फ शरीर को थकान से बचाती है बल्कि मानसिक रूप से भी एक सेफ सपोर्ट एनर्जी का एक्सपीरियंस कराती है। यानी, जब आप सही ढंग से बैठते हैं, तो आप सपोर्टेड और कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं- जो आपकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।

इसे भी पढ़ें- Living Room Vastu: कैसा हो आपका लीविंग रूम? जय मदान ने बताया सक्सेस और पावर का राज

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

फूल मुरझाएंगे, ये नहीं- शादी के लिए बनवाएं हैंडमेड क्रोशिया वरमाला
6 इंच गर्ल लगेगी और भी हसीन, ट्राई करें सोनल चौहान सी साड़ी