Living Room Must Have Vastu Tips:  घर का लिंविंग रूम न सिर्फ बैठने के लि होता है, बल्कि ये बाहर से आए मेहमान या क्लाइंट के सामने आपको रिप्रजेंट करता है। ऐसे में आपके लिंविंग रूम में ये चीजें जरूर होनी चाहिए, जो जय मदान ने बताया है, चलिए जानते हैं।

Jai Madaan Living Room Vastu Tips: लिविंग रूम वह जगह है जहां घर के लोग एक साथ टीवी देखने या कुछ बातचीत करने बैठते हैं। लिविंग रूम घर को वो जगह है जहां मेहमान सबसे पहले आते हैं और आपके घर के वाइब को महसूस करते हैं। वास्तु के अनुसार यह केवल बैठने या डेकोरेशन का हिस्सा नहीं है, बल्कि ये आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ, रिलेशनशिप्स और करियर सक्सेस को भी इफेक्ट करता है। अगर यहां पॉजिटिव और सिंबॉलिक एलिमेंट्स रखते हैं, तो यह आपके व्यक्तित्व में आत्मविश्वास, डिसीजन लेने की पावर और अधिकारिता को बढ़ाता है। वास्तु एक्सपर्ट जय मदान ने बताया है कि आपके घर का लिविंग रूम कैसा होना चाहिए, यहां कौन-कौन सी जरूरी चीजें रखनी चाहिए। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

शेर या बाघ की पेंटिंग या तस्वीर

View post on Instagram

डॉ. जय मदान कहती हैं कि लिविंग रूम में शेर या बाघ की तस्वीर, मूर्ति या फिर टेक्सटाइल पैटर्न में रखने से एक सबलिमिनल मैसेज जाता है कि आप मजबूत और लीडरशिप क्वालिटी वाले इंसान हैं। ध्यान रहे कि शेर या बाघ का मुंह बंद हो, ताकि यह एनर्जी बैलेंस और कंट्रोल पावर का प्रतीक बने। खुले मुंह वाला शेर अच्छा नहीं माना जाता।

इसे भी पढ़ें- Attar Vastu Tips: इस एक चीज से बढ़ेगी घर की पॉजिटिविटी, जय मदान ने बताया सिंपल वास्तु टिप्स

हाथी की तस्वीर

हाथी भारतीय संस्कृति में शक्ति और वैभव का प्रतीक माना गया है। इसे लिविंग रूम में रखने से धन, सौभाग्य और स्थिरता की एनर्जी बढ़ती है। हाथी का प्रतीक वहां बैठने वालों को सुरक्षा और भरोसा भी देता है, जो आपके रिश्तों और बिजनेस मीटिंग के लिए पॉजिटिव माहौल बनाता है।

हरियाली के लिए पौधे जरूर हो

लिविंग रूम में पौधे केवल डेकोर का हिस्सा नहीं होते, ये आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ का आइना होते हैं। इनडोर प्लांट्स घर में फ्रेशनेस और हेल्थ लाते हैं और मेहमानों पर भी गहरी छाप छोड़ते हैं। यह लगातार प्रगति और नयापन दर्शाते हैं, इसलिए जेड, मनी प्लांट और स्पाइडर जैसे छोटे प्लांट घर के लिविंग एरिया में जरूर रखें।

इसे भी पढ़ें- शाम के समय किसी को क्यों नहीं देनी चाहिए सुई और ये चीजें, जानिए वास्तु शास्त्र की चेतावनी

सूर्य की रोशनी

वास्तु के अनुसार रोशनी केवल लाइट के लिए ही नहीं, बल्कि आइडियाज और विजन का भी प्रतीक है। अगर आप अपने लिविंग रूम में टेबल लैंप या फ्लोर लैंप रखते हैं और खासकर उसे उत्तर-पूर्व कोने में लगाएं, तो ये नए अवसर, इनोवेटिव आइडियाज और पॉजिटिव बातचीत को बढ़ावा देता है। छोटा ही सही लेकिन एक लैंप आपके घर की सुंदरता ही नहीं वास्तु से जुड़ी चीजों को भी बदलता है।