
15 अगस्त यानी भारत का स्वतंत्रता दिवस, जब हर घर में देशभक्ति का माहौल और तिरंगे का सम्मान देखने को मिलता है। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग घर को ऐसे सजाते हैं कि देशभक्ति और क्रिएटिविटी दोनों झलकें। अगर आप भी चाहते हैं कि इस बार आपके घर की सजावट सबसे अलग और आकर्षक लगे, तो यहां कुछ आसान, बजट-फ्रेंडली और असरदार डेकोरेशन आइडियाज हैं। जिनकी वजह से आपके पड़ोसी भी तांक-झांक करने लगेंगे और आपको कॉपी भी करेंगे।
15 अगस्त पर सबसे आसान और इम्पैक्टफुल तरीका है तिरंगा कलर थीम अपनाना है। कुशन कवर, टेबल रनर और पर्दे को आप ग्रीन, व्हाइट के साथ ऑरेंज कलर में रखें। वहीं वॉल हैंगिंग को तिरंगे के रंगों में पेपर या फैब्रिक से बनाएं। साथ ही फूलों की सजावट में गेंदे, सफेद गुलाब और हरे पत्तों से घर के कोनों में फूलदान सजाएं।
और पढ़ें- जन्माष्टमी में लगाएं श्री कृष्ण के नाम की मेहंदी, देखें सिंपल और सुंदर डिजाइन
आप इस 15 अगस्त पर घर में पेपर पिनव्हील के साथ डेकोर करें। तिरंगे के रंगों में पेपर फैन बनाकर दीवार पर लगाएं। बच्चों के साथ मिलकर कलर्ड पेपर से चेन बनाएं और एंट्रेंस या बालकनी में लगाएं। साथ ही DIY पोस्टर बनाएं। स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें और कोट्स फ्रेम करके आप इनको लगा सकती हैं।
घर में सस्ते में शानदार डेकोर करना चाहती हैं तो फेयरी लाइट्स यूज करें। बालकनी और खिड़कियों पर आप लाइट्स लगाएं, ताकि रात में भी घर जगमगाए। साथ ही LED तिरंगा लाइट्स चुनें। ऑनलाइन और मार्केट में आसानी से ये मिल जाती हैं, इन्हें मुख्य गेट पर जरूर लगाएं।
और पढ़ें- जन्माष्टमी पर बन रही हैं राधा, तो ट्राई करें गोपी ड्रेस के ये 4 फैंसी डिजाइन
रेलिंग या गार्डन में आप शानदार तिरंगा गुब्बारे से डकोरेशन करें। आप प्लांट्स डेकोरेशन के लिए ग्रीन प्लांट्स के बीच ऑरेंज और व्हाइट फूल लगाकर देशभक्ति लुक दें। फ्लैग कॉर्नर के साथ एक कोना फ्लैग स्टैंड और डेकोरेशन के साथ फोटो क्लिक जोन बनाएं।
तिरंगा टेबल सेटअप भी एक बेस्ट होम डेकोर आइडिया है। टेबल मैट्स, प्लेट्स और नैपकिन्स में तिरंगे के रंग जोड़ें। वहीं डेजर्ट में तिरंगा कलर की मिठाइयां या कपकेक्स सर्व करें।
और पढ़ें- बार-बार मर रहे पौधे? मिट्टी में डालें ये 5 जादुई चीजें
घर के अंदर बच्चों का डेकोरेशन कॉर्नर बच्चों के लिए अलग से आर्ट एंड क्राफ्ट जोन बनाएं, जहां वे तिरंगे के रंगों से पेंटिंग, मास्क और बैज बना सकें। आप घर के अंदर सॉफ्ट डेकोरेशन और बाहर चमकीली लाइट्स व गुब्बारों का इस्तेमाल करें। गेट पर वेलकम बोर्ड पर "जय हिंद" या "वंदे मातरम" लिखकर लगाएं।