Men popular makeup product: साल 2024 में लड़कों के बीच Garnier Men Turbo Bright, Maybelline Foundation जैसे मेकअप प्रोडक्ट पॉपुलर हुए। जानें, कौन-कौन से मेकअप प्रोडक्ट ने बनाया लड़कों को डैशिंग और गॉर्जियस।
लाइफस्टाइल डेस्क: साल 2024 में न सिर्फ लड़कों का फैशन सेंस जबरदस्त हुआ बल्कि मेकअप में भी काफी रुझान बढ़ा। जहां कल तक कंसीलर, फाउंडेशन लड़कियों के पसंदीदा हुआ करते थे, वहीं लड़कों ने भी खुद को डैसिंग लुक देने के लिए मेकअप प्रोडक्टर इस्तेमाल किए। आइए जानते हैं कि साल 2024 में लड़कों के बीच कौन से मेकअप प्रोडक्ट पॉपुलर रहे।
चारकोल और विटामिन सी युक्त फेश वॉश का इस्तेमाल लड़कों के खूब पॉपुलर हुआ। फेस क्लींजिंग के लिए साबुन छोड़ बॉयज ने भी ऑनलाइन प्रोडक्ट ढूढ़ने शुरू कर दिए। ऑनलाइन Garnier Men Turbo Bright की कीमत ₹215 है।
चाहे स्किन रफ हो या फिर स्मूथ, लड़के के फेस को फुल कवरेज देने के लिए Maybelline New York का फाउंडेशन 18 शेड में मौजूद है। ऑनलाइन वेबसाइट में लड़कों के मेकअप के लिए कई प्रोडक्ट हैं जो पसंद किए जाते हैं। फाउंडेशन की कीमत ₹389 के करीब है।
Bb+Cc क्रीम की तरह मेंस के स्किन करेक्टर के रूप में DD क्रीम भी इस पॉपुलर रहे। इसे स्किन में लगाने से न सिर्फ अनइवेन स्किन टोन में सुधार होता है बल्कि मैट वाटरप्रूफ मेकअप लुक भी मिलता है। इंटेस्ट फेस को गॉर्जियस लुक देने के लिए DD क्रीम को बेस्ट ऑप्शन माना गया।
सिर्फ लड़कियों ही नहीं बल्कि लड़कों के भी डार्क सर्कल होते हैं। फेस को इवेन ग्लो देने के लिए मार्केट में मेंस कंसीलर उपबल्ध हैं। बेज कलर के कंसीलर का इस्तेमाल ऑल स्किन टाइप में किया जा सकता है। इससे डार्क सर्कल छिप जाते हैं और फेस दिखने में गॉर्जियस लगता ह। मार्केट में Insight PRO Concealer की कीमत ₹199 है।
मेकअप बेस के लिए लड़कों के बीच मेकअप प्राइमर ने भी अपनी खास जगह बनाई। प्राइमर का इस्तेमावल करने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। साथ ही फाउंडेशन की लाइन फेस में नहीं दिखाई देती है।
और पढ़ें: भर-भर के नहीं, लाइट Monocromatic Makeup लुक नें 2024 में जमाया खूब रंग