
हर साल फैशन सिर्फ कपड़ों के डिजाइन से नहीं, बल्कि कलर ट्रेंड्स कलर ट्रेंड्स से तय होता है। 2026 में फैशन की दुनिया एक नई दिशा में बढ़ती दिखेगी। जहां नेचुरल टोन, सॉफ्ट ब्राइट्स और स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट कलर्स का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलेगा। रनवे से लेकर स्ट्रीट स्टाइल तक, कुछ खास रंग 2026 में सबसे ज्यादा छाए रहेंगे।
2026 का सबसे बड़ा सरप्राइज कलर बटर येलो माना जा रहा है। यह रंग ना ज्यादा ब्राइट है, ना ज्यादा डल लगता है। गर्मियों में यह स्किन को ग्लोइंग दिखाता है और वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट तक हर जगह फिट बैठता है। इस कलर को कुर्ता सेट, फ्लोई ड्रेसेज और साड़ी-ब्लाउज पैटर्न में चुनें।
और पढ़ें - ब्लैक शरारा-गरारा सूट, 6 डिजाइन पहनकर लगेंगी So क्यूट
2026 में चेरी रेड ग्लैमर और कॉन्फिडेंस का रंग बनेगा। यह शेड खासतौर पर पार्टी वियर, ब्राइड्समेड आउटफिट और इवनिंग ड्रेसेज में खूब दिखेगा। आप इस कलर को शरारा-सूट, को-ऑर्ड सेट या गाउन आउटफिट में वियर कर सकती हैं।
लिनन कुर्ता, कॉटन साड़ी और ऑफिस वियर में सेज ग्रीन कलर बेस्ट रहेगा। सेज ग्रीन 2026 में सस्टेनेबल फैशन का फेस बनेगा। यह रंग आंखों को सुकून देता है और मिनिमल लुक पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है।
2026 में फैशन थोड़ा फ्यूचर टच लेगा और उसी का हिस्सा होगा आइसी ब्लू कलर। आइसी ब्लू कलर हमेशा यंग, कूल और मॉडर्न वाइब देता है। आप इसे डेनिम, शर्ट-ड्रेस और क्रॉप टॉप के साथ वियर कर सकती हैं।
और पढ़ें - बिखरे बाल लगेंगे कमाल, 6 मैसी बन हेयरस्टाइल बनाएं
2026 में ब्लैक को कड़ी टक्कर देने के लिए चॉकलेट ब्राउन कलर हाई ट्रेंड में रहेगा। यह कलर रिच, सॉफिस्टिकेटेड और हर स्किन टोन पर सूट करता है। आप इसे ब्लेजर, पैंट-सूट, सर्दियों के आउटफिट
लैवेंडर ग्रे 2026 का सॉफ्ट-लक्ज़री कलर माना जा रहा है। यह कलर खासतौर पर सोशल मीडिया फैशन में ट्रेंड करेगा। इनदिनों इस फैंसी कलर में साड़ी, फ्लोरल ड्रेस और खूब सारे पार्टी टॉप्स मार्केट में दिख रहे हैं।
अगर एक रंग चुनना हो, तो बटर येलो और चॉकलेट ब्राउन 2026 के टॉप कंटेंडर हैं। बटर येलो डे फैशन और समर ट्रेंड्स में छाएगा, जबकि चॉकलेट ब्राउन ऑल-सीजन और हाई-फैशन का नया बेस कलर बनेगा।