
अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) का पावन पर्व संतान की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए रखा जाता है। यह त्योहार विशेष महत्व रखता है और इस दिन पारंपरिक परिधान पहनना शुभ माना जाता है। अगर आप इस बार पूजा के साथ-साथ पूरे दिन कम्फर्टेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ऑर्गेंजा(Organza) फैब्रिक की साड़ियां आपके लिए परफेक्ट हैं। ऑर्गेंजा का हल्का, ट्रांसपैरेंट और फ्लोई टेक्सचर वाला होता है। जो इसे हैवी सिल्क या कॉटन से बेहतर बनाता है, जिससे आपको 24 घंटे आराम महसूस होगा। यहां देखें Ahoi Ashtami के लिए ऑर्गेंजा साड़ियों के 5 डिजाइंस, जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे।
अगर आपको भारी-भरकम काम पसंद नहीं है, तो यह एंब्रायडरी बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन सबसे अच्छा है। प्लेन या हल्के शेड की ऑर्गेंजा साड़ी लें, जिसकी किनारी पर बारीक जरी, धागे या सीक्वेंस की कढ़ाई हो। यह साड़ी लुक को क्लासी और मिनिमल रखती है। किनारी का काम इसे फेस्टिव लुक देता है, जबकि हल्का फैब्रिक पूरे दिन कम्फर्ट भी देगा।
और पढ़ें - मेंस एथनिक वियर के 7 बेस्ट डिजाइन, मनीष मल्होत्रा दिवाली पार्टी से पिक करें आइडिया
ऑर्गेंजा फैब्रिक पर पेस्टल रंग जैसे कि मिंट ग्रीन, लैवेंडर, रोज पिंक या आइवरी शेड बहुत खूबसूरत लगते हैं। इन पर बड़े, खिले हुए डिजिटल फ्लोरल प्रिंट्स आजकल ट्रेंड में हैं। ये साड़ियां आपको फ्रेश और यंग लुक देती हैं। दिन की पूजा या शाम के कथा फेस्टिव के लिए ये रंग और प्रिंट आंखों को बहुत सुकून देते हैं।
गोटा-पट्टी राजस्थान और उत्तर भारत के त्योहारों से जुड़ी हुई है। ऑर्गेंजा का हल्कापन गोटा-पट्टी के काम के साथ मिलकर एक परफेक्ट बैलेंस बनाता है, जिससे साड़ी न ज्यादा भारी लगती है और न ही ज्यादा सादी लगती है। ट्रेडिशनल फेस्टिवल पर गोटा-पट्टी का काम हमेशा अच्छा लगता है। ऑर्गेंजा पर छोटे और सुनहरे गोटा-पट्टी के मोटिफ्स (Motifs) या हल्की-सी बॉर्डर पूरे लुक को ट्रेडिशनल टच देते हैं।
और पढ़ें - 10+ ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन, जो मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में हुए हाईलाइट
इस डिजाइन में ऑर्गेंजा साड़ी में हमेशा दो रंगों का कॉम्बो देखते को मिलता है जैसे पिंक से पीच या ब्लू से पर्पल। इसके साथ ही, पल्लू या स्कर्ट एरिया पर हल्के, बिखरे हुए सीक्वेंस का काम होता है। डबल-शेड की साड़ी रोशनी में बेहद अट्रैक्टिव लगती है। सीक्वेंस वर्क इसे हल्का-सा ग्लैम टच देता है, जो पूजा के बाद होने वाले फैमिली फंक्शन के लिए बेहतरीन है।
रफल साड़ियां ट्रेंड में हैं और ऑर्गेंजा फैब्रिक में ये बहुत अच्छी तरह से फॉल होती हैं। अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं, तो ऑर्गेंजा साड़ी की किनारी पर लगे रफल्स चुनें। यह साड़ी के वॉल्यूम को बढ़ाता है और एक ड्रामेटिक लुक देता है। यह आपको एक फैशनेबल और एलीगेंट लुक देगी।